बिहार

bihar

पटना में दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश, बिहार में 'भारत जोड़ो यात्रा' की रणनीति पर करेंगे चर्चा

By

Published : Nov 13, 2022, 12:50 PM IST

बिहार में 'भारत जोड़ो यात्रा' (bharat jodo yatra in Bihar) शुरू होने वाली है. इसी की रणनीति बनाने को लेकर कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश पटना पहुंच चुके हैं. दोनों नेता एयरपोर्ट से सीधे सदाकात आश्रम के लिए निकल गए. वहां बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश पहुंचे पटना
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश पहुंचे पटना

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश पहुंच (Digvijay Singh and Jairam Ramesh reached Patna) गए हैं. दरअसल. दोनों नेता आज पटना में भारत जोड़ो यात्राको लेकर बैठक करने पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से दोनों कांग्रेस नेता सीधे कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम के लिए निकल गए. पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. बिहार में भी भारत जोड़ो यात्रा होना है.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा : 'बिहार आएंगे जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह'

बिहार में होने वाली है 'भारत जोड़ो यात्रा': बिहार में होने वाले भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन बिहार के जितने भी कांग्रेस के बड़े नेता हैं, वह बिहार के 30 जिलों में भारत जोड़ो यात्रा करेंगे. यह यात्रा भागलपुर से शुरू होकर बोधगया में खत्म होगी. उसकी रणनीति बनाने के लिए ही आज एक दिवसीय दौरे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह पटना पहुंचे हैं. कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में बिहार के कांग्रेस नेताओं के साथ दोनों वरिष्ठ नेताओं की बैठक शुरू होने वाली है. इसमें कई मुद्दे पर चर्चा होगी.

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बनाएंगे रणनीतिः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदलने के बाद यहां भी कई तब्दीली होने की खबर आ रही है. अभी तक बिहार के प्रदेश अध्यक्ष को बदला नहीं गया है. जितनी भी कमेटियां हैं, उसे नहीं बनाया गया है. सभी जिलों में कमेटी बननी है और उसको लेकर भी आज होने वाले बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश बिहार के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे. कुल मिलाकर देखें तो बिहार में भारत जोड़ो यात्रा होगी और कांग्रेस का संगठन किस तरह से मजबूत होगा. इसको लेकर भी आज बैठक में चर्चा होनी है. आज दोपहर दोनों नेता सदाकत आश्रम में प्रेस को भी संबोधित करेंगे और बताएंगे कि बिहार में भारत जोड़ो यात्रा कब से कब तक चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details