बिहार

bihar

बोले CM नीतीश कुमार- जल्द सरकार करेगी बाढ़ राहत पैकेज का ऐलान

By

Published : Aug 18, 2021, 5:14 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को कटिहार और पूर्णिया में बाढ़ की विभीषिका का जायजा लिया. हवाई सर्वेक्षण के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि हम जल्द ही बाढ़ राहत पैकेज (Flood Relief Package) का ऐलान करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Flood Relief Package bihar
Flood Relief Package bihar

पटना:सीएमनीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार को भी बाढ़ (Bihar Flood) प्रभावित जिलों के हवाई सर्वेक्षण में निकले थे. उन्होंने कटिहार (Katihar) और पूर्णिया (Purnea) का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण कर पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि भी बाढ़ पीड़ितों की उपेक्षा न हो और कोई प्रशासन की तरफ से लापरवाही न बरती जाए इसके लिए लोगों के बीच जाना जरुरी है.

यह भी पढ़ें-भारी बारिश से बिहार में बिगड़े हालात, बोले नित्यानंद राय- बिहार को केंद्र सरकार करेगी मदद

पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमने आज दो जिलों के लोगों से मिलने का काम किया है. हालात को लेकर लगातार हम जायजा ले रहे हैं. लोगो को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो इसको लेकर हम खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

देखें वीडियो

गंगा नदी में ज्यादा पानी आने से सभी जगह ये हालात बने हैं. अब स्थिति में सुधार हुआ है. लोगो को राहत केंद्र में या जो घर में हैं वहां किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसको लेकर विभाग काम कर रहा है. लोगों को राहत देने के साथ-साथ बाढ़ पैकेज का भी ऐलान (Flood Relief Package) सरकार बहुत जल्द करेगी.- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को खाने, पीने, मेडिकल की सुविधा के साथ-साथ मवेशियों को चारा दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से भी हम अपनी नीति के अनुसार सहायता मांगेंगे. मुख्यमंत्री से जब जातीय जनगणना के सवाल पर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही आप लोगों को खबर मिलेगी.

राजधानी पटना के अलावा वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, मुजफरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर और समस्तीपुर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जिलों में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की आठ और एसडीआरएफ की नौ टीमों को लगाया गया है.

राज्य के 26 जिलों की 20 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य के 26 जिलों के 86 प्रखंडों की कुल 570 पंचायतें बाढ़ से आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित है. वहां की 20 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में है.

बता दें कि पिछले एक हफ्ते से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गंगा के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से दियारा के निचले व तटवर्तीय इलाके जलमग्न हो गये हैं. पटना के साथ ही इलाहाबाद, बनारस और बक्सर में भी गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है. फिलहाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटा है.

यह भी पढ़ें-CM के सामने महिलाओं ने खोली राहत शिविर की पोल, कहा- कैंप में भी है दुर्दशा

यह भी पढ़ें-तेजस्वी बोले- चाचा जी... जमीन पर उतरिये, तब समझियेगा परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details