भारी बारिश से बिहार में बिगड़े हालात, बोले नित्यानंद राय- बिहार को केंद्र सरकार करेगी मदद

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 5:05 PM IST

Flood In Bihar

बिहार लगातार बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है. दो दर्जन से ज्यादा जिले बाढ़ प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में त्राहिमाम जैसी स्थिति है. अब केंद्र सरकार ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि बिहार को केंद्र हर संभव मदद करेगी. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बाढ़ ने बिहार (Bihar Flood) में कोहराम मचा रखा है. लगभग 26 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं. केंद्र सरकार (Central Government) भी बिहार में बाढ़ के हालात से चिंतित है. वहीं केंद्र सरकार ने बिहार को बाढ़ से निपटने के लिए उचित सहयोग का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़ें- बोले CM नीतीश- इस बार हुआ है बाढ़ का बहुत ज्यादा असर, लोगों को राहत देना हमारा कर्तव्य

पटना में भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर है. दानापुर,फतुहा, बख्तियारपुर इलाके में लोग बाढ़ से परेशान है. कई इलाकों में आवागमन बाधित है. केंद्र सरकार ने भी बिहार सरकार को उचित मदद देने का भरोसा दिलाया है.

देखें वीडियो

बिहार में बाढ़ की स्थिति पर केंद्र की नजर है. हम लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं. बिहार को एनडीआरएफ की 15 टीमें दी गई हैं और जरूरत पड़ने पर और भी दी जाएगी. बिहार सरकार की केंद्र से जो भी उम्मीदें हैं वह पूरी होगी. बिहार सरकार को केंद्र सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार है.- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

बता दें कि बिहार में इन दिनों बाढ़ (Flood In Bihar) ने कहर मचा रखा है. बिहार में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिसका दंश नीचले इलाके में रह रहे लोगों और गरीब परिवार को झेलना पड़ रहा है. बाढ़ के हालात को देखते हुए बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम (9th Battalion NDRF Team) ने एनडीआरएफ मुख्यालय में बैठक की. जिसमें बताया गया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 14 टीम और 500 जवानों की तैनाती की गई है.

बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा और सोन नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद अन्य सहायक नदियों के भी जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसके कारण बिहार के तकरीबन 26 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) भी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. साथ ही साथ अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले एक हफ्ते से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गंगा के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से दियारा के निचले व तटवर्तीय इलाके जलमग्न हो गये हैं. पटना के साथ ही इलाहाबाद, बनारस और बक्सर में भी गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है. फिलहाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटा है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: मनेर के आधा दर्जन पंचायत जलमग्न, बाढ़ में डूबा लोगों का आशियाना, नहीं पहुंच रही मदद

यह भी पढ़ें- भोजपुर में नेशनल हाईवे बाढ़ के पानी में डूबा, जोखिम उठाकर आ-जा रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.