बिहार

bihar

CM नीतीश की पथ निर्माण विभाग के साथ समीक्षा बैठक, 5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य पर चर्चा

By

Published : Jan 27, 2022, 2:44 PM IST

सीएम नीतीश कुमार पथ निर्माण विभाग के साथ समीक्षा बैठक (Road Construction Department Review meeting) कर रहे हैं. बैठक में मंत्री नितिन नवीन समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं. बैठक में बिहार के सुदूर इलाकों से राजधानी पहुंचने के 5 घंटे के लक्ष्य पर कितना काम हुआ, इस पर भी चर्चा कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

CM Nitish Kumar review meeting with Road Construction Department in Patna
CM Nitish Kumar review meeting with Road Construction Department in Patna

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से विभागों की समीक्षा शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री आज पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) की समीक्षा बैठक (Review meeting) कर रहे हैं. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पथ निर्माण मंत्री (Road Construction Minister Nitin Naveen) और विभागीय अधिकारी जुड़े हुए हैं.

बात दें कि ये समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री आवास के कार्यालय संकल्प में चल रही है. पथ निर्माण विभाग की योजना तैयार हो गई है. वहीं कई योजनाओं पर काम किया जाना है, उन सभी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा कर रहे हैं. इसके साथ ही बिहार में चल रही बड़ी परियोजनाओं की स्थिति पर भी नीतीश रिपोर्ट लेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सुदूर इलाकों से राजधानी पहुंचने का लक्ष्य 5 घंटे रखा है. लक्ष्य पर विभाग किस तरह से काम कर रहा है सीएम बैठक में इसकी रिपोर्ट लेंगे. मुख्यमंत्री बैठक में इससे संबंध में भी दिशा-निर्देश दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details