बिहार

bihar

CM नीतीश ने नवनिर्मित 'पटना साहिब भवन' का किया उद्घाटन, 7 से 9 जनवरी तक मनाया जाएगा प्रकाश पर्व

By

Published : Jan 3, 2022, 6:10 PM IST

CM Nitish Inaugurates Patna Sahib Bhawan

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्मित पटना साहिब भवन (CM Nitish Inaugurates Patna Sahib Bhawan) का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने नवनिर्मित भवन का मुआयना भी किया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को गुरु के बाग स्थित प्रकाशपुंज के पास करोड़ों की लागत से बने नव निर्मित पटना साहिब भवन (Newly Constructed Patna Sahib Bhawan) का उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री और अधिकारी शामिल रहे. गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मोत्सव पर 7 से 9 जनवरी तक आयोजित 355वें प्रकाश पर्व (Prakash Parv In Patna Sahib Gurdwara) को लेकर देश-विदेश से सिख श्रद्धालु आएंगे.

यह भी पढ़ें- गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व 2021: प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को दिया गया पटना आने का निमंत्रण

वहीं प्रबंधक कमेटी की ओर से इस बार दो गुरुओं का प्रकाशपर्व एक साथ मनाने का फैसला लिया है. नवें गुरु गुरुतेग बहादुर का 400वां एवम दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का 355वां प्रकाशपर्व एक साथ मनाया जायेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिख श्रद्धालुओं के लिये नये साल के मौके पर बड़ा उपहार दिया है. जहां प्रकाशपर्व पर देश-विदेश से श्रद्धालु आकर गुरुओं का अतीत जानेंगे. वहीं सिख श्रद्धालुओं ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है.

मुख्यमंत्री ने किया पटना साहिब भवन का उद्घाटन

इसे भी पढ़ें:श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 552वां प्रकाश पर्व, जगमग हुआ तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा

बता दें कि इस आयोजन से पहले डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ बैठक की थी. जिसमें पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, आवासन स्थल, मेडिकल कैंप, सीसीटीवी, अग्निशमन, कंट्रोल रूम आदि बिंदुओं पर समीक्षा की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय से तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया था. जिसको लेकर हर तरफ व्यवस्था कर ली गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details