ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने भरा नामांकन पर्चा, चिलचिलाती धूप में भीड़ देखकर हुए गदगद - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 5:36 PM IST

राधामोहन सिंह
राधामोहन सिंह

Radha Mohan Singh पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट के लिए छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस सीट से भाजपा ने निवर्तमान सांसद राधामोहन सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. इंडिया गठबंधन की ओर से वीआईपी ने राजेश कुशवाहा को टिकट दिया है. आज राधा मोहन सिंह ने यहां से नामांकन पर्चा दाखिल किया. चिलचिलाती धूप में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. भीड़ देखकर राधा मोहन सिंह ने कहा कि 'यह मेरे लिए चुनाव है, लेकिन कोई चुनौती नहीं है'. पढ़ें, विस्तार से.

राधामोहन सिंह, भाजपा प्रत्याशी, पूर्वी चंपारण.

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की तरफ से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने सोमवार 29 अप्रैल को नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. समाहरणालय में राधामोहन सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम मुकेश कुमार सिन्हा के समक्ष नामांकन पर्चा भरा. भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह का काफिला गांधी कांप्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय से निकला और समाहरणालय पहुंचा.

राधामोहन सिंह
राधामोहन सिंह

भीड़ देखकर गदगद हुए बीजेपी प्रत्याशीः नामांकन करने के लिए निकले राधामोहन सिंह का पूरे रास्ते में जगह-जगह पर महिलाओं ने आरती उतारी. समर्थकों ने जेसीबी से फूलों की बारिश की. नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने लोगों का आभार जताया. चिलचिलाती धूप में नामांकन जुलूस में जिस तरह से घरों से निकलकर लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया उससे वो काफी खुश थे.

भाजपा के जुलूस में मौजूद लोग.
भाजपा के जुलूस में मौजूद लोग.

"दसवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं. ऐसा नौ बार पहले कभी नहीं हुआ. लोगों का ऐसा उत्साह रहा कि मुझे गांधी कॉम्प्लेक्स से यहां आने में दो घंटे लग गए. जनभावनाओं को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि यह मेरे लिए चुनाव है, कोई चुनौती नहीं है."- राधामोहन सिंह, भाजपा प्रत्याशी, पूर्वी चंपारण

राधामोहन सिंह
राधामोहन सिंह

छह बार जीत दर्ज कर चुके हैं राधा मोहन: बता दें कि राधामोहन सिंह दसवीं बार भाजपा के टिकट पर पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. छह बार इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. मोतिहारी लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस सीट से भाजपा ने निवर्तमान सांसद राधामोहन सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से वीआईपी ने राजेश कुशवाहा को टिकट दिया है. यहां एनडीए और इंडिया के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.

भाजपा के जुलूस में मौजूद लोग.
भाजपा के जुलूस में मौजूद लोग.

इसे भी पढ़ेंः 'अब लड़ने के मूड में नहीं हूं', मोतिहारी में बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह का बड़ा ऐलान

इसे भी पढ़ेंः 'मैं चुनाव लड़ूं या ना लड़ूं, लेकिन मोदी हैं देश की जरूरत'- मोतिहारी में बोले राधामोहन सिंह

इसे भी पढ़ेंः VIP प्रत्याशी राजेश कुशवाहा ने राधा मोहन सिंह को बताया पिता तुल्य, कहा- 'बेटे को एक मौका देकर देखें' - Motihari Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः जनता ने मेरे ऊपर जीत की मुहर लगा दी है', मोतिहारी पहुंचे पूर्वी चंपारण से VIP उम्मीदवार डॉ राजेश का दावा - East Champaran Lok Sabha seat

इसे भी पढ़ेंः 'मुकेश सहनी थैली और थैला के पीछे ना पड़कर निषाद भाई को दें टिकट'- राधामोहन सिंह की सलाह या तंज! - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.