बिहार

bihar

Bihar Politics: 'CM नीतीश को लेनी होगी भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेवारी'.. चिराग पासवान

By

Published : Jul 15, 2023, 3:32 PM IST

पटना में गुरुवार को भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज में कथित रूप से जहानाबाद के भाजपा नेता की मौत हो गयी थी. यह मामला तूल पकड़ लिया है. विपक्ष के लोग इस मामले पर बिहार सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. एनडीए में शामिल होने जा रहे चिराग पासवान ने बीजेपी कार्यकर्ता पर लाठी चार्ज की घटना पर कहा कि मुख्यमंत्री को इसकी जिम्मेवारी लेनी होगी. पढ़ें, विस्तार से.

चिराग पासवान, सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
चिराग पासवान, सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

चिराग पासवान, सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास).

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को जवाब देना होगा कि किस हालात में उनकी पुलिस ने लाठियां भांजी और कार्यकर्ता की मौत तक हो गई. जनता जानती है कि किस तरह नीतीश कुमार की पुलिस बौरा गयी है. आम आवाम जब आवाज उठाती है तो उसपर लाठी चार्ज किया जाता है. इनके आवाज को लाठी से दवाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः NDA Meeting: एनडीए की बैठक में शामिल होंगे जीतनराम मांझी और चिराग पासवान, BJP ने भेजा निमंत्रण

नीतीश कुमार तानाशाह हो गए: चिराग पासवान ने कहा कि किसान सलाहकार हो, शिक्षक हो या शिक्षक अभ्यर्थी. मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन करते हैं तो लगातार नीतीश जी की पुलिस उन पर लाठी चार्ज कर रही है. इसका मतलब है कि नीतीश कुमार ने बिहार को ऐसा बना दिया है कि जो भी लोग अपनी जायज मांग को लेकर सरकार के सामने आएंगे उन पर पुलिस लाठियां चार्ज करेगी. यह तानाशाही नहीं तो और क्या है. नीतीश कुमार पूरी तरह से तानाशाह हो गए हैं.

"यह घटना बेहद निंदनीय है. बेहद शर्मनाक है. सभी ने इस घटना को देखा है किस तरह पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं की प्रदर्शन के दौरान पिटाई की है. सब कुछ मुख्यमंत्री के इशारे पर हुई है. मुख्यमंत्री राज्य के गृह मंत्री भी हैं, जिस तरह बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई है गृह मंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना होगा."- चिराग पासवान, सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

'राजद के बोल बदल गये' : चिराग पासवान ने कहा कि आज भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज हुआ और उनकी हत्या तक हो गई तो राजद के लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. उन्हें याद होना चाहिए कि जब उनके विधायक सदन से बाहर फेंके जा रहे थे उनके साथ मारपीट की गई थी तब उनकी हालत कैसी थी. तब नीतीश कुमार को वह तानाशाह बता रहे थे और अब उनके बोल भी बदल गए हैं. निश्चित तौर पर जो कुछ हुआ है बिहार में वह एक शर्मनाक घटना है.

'जनता उखाड़ फेंकेगी' : उन्होंने कहा कि ऐसे तानाशाही सरकार को जनता समय आने पर उखाड़ फेंकने का काम भी करेगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा का मांग करते हैं तो उन्होंने कहा कि हम शुरू से करते रहें कि मुख्यमंत्री के रूप में जनता ने नीतीश कुमार को चुना ही नहीं था. वह तो किसी तरह गठजोड़ करके मुख्यमंत्री बन गए. इसलिए हम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा का मांग नहीं करेंगे, क्योंकि जनता ने पहले ही उन्हें अस्वीकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details