ETV Bharat / bharat

Patna Lathi Charge: BJP केंद्रीय टीम ने डाकबंगला से लेकर गांधी मैदान तक का लिया जायजा, सिग्रीवाल से मिलकर जाना हाल

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 1:00 PM IST

लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी नेता की मौत के बाद से बिहार में सियासत गरमायी हुई है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय टीम घटना की जांच के लिए पटना में है. चार सदस्यीय जांच टीम जांच के बाद इसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी.

पटना दौरे पर बीजेपी की केंद्रीय टीम
पटना दौरे पर बीजेपी की केंद्रीय टीम

पटना दौरे पर बीजेपी की केंद्रीय टीम

पटना: गुरुवार को पटना में विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की जांच करने के लिए आज झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास की अगुवाई में बीजेपी की चार सदस्यीय जांच टीम पटना दौरे पर है. टीम के सदस्यों ने लाठीचार्ज में घायल हुए महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनका हाल जाना. साथ ही घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. यह टीम डाकबंगला चौराहे से लेकर गांधी मैदान तक का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: Patna Lathicharge: 'लाठीचार्ज से नहीं हुई बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत'- डीएम चंद्रशेखर

लाठीचार्ज की जांच के लिए पटना में बीजेपी की टीम: वहीं, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मिलकर निकलते हुए पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लाठियां जमीन पर चटकाई जाती है लेकिन हमारे सांसद के सिर पर मारा गया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार तानाशाह हो गई है. हमारे सांसद-विधायकों और कार्यकर्ताओं पर बेरहमी से लाठियां बरसाई गई हैं. एक कार्यकर्ता की तो पटना पुलिस ने जान ही ले ली.

"ये बीजेपी की पराकाष्ठा है. नीतीश कुमार की सरकार तानाशाह हो गई है. मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते बीजेपी को पूरा हक है कि तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगने का. सांसद-विधायक और महिला कार्यकर्ताओं को पीटा गया. विजय सिंह की मौत हो गई. पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंकने की बेकार की बात की जा रही है. नीतीश कुमार का भी वही हाल होगा, जो बाकी का हुआ है"- रविशंकर प्रसाद, सांसद, बीजेपी

नीतीश सरकार पर भड़के बीजेपी नेता: उधर, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने भी बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह सत्ता पक्ष के लोग मौत के औचित्य को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, वह शर्मनाक है. यह सरकार तानाशाही की सभी सीमाओं को पार कर गई है. जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब इतनी ताकतवर हो गई है कि आने वाले समय में अपने दम पर इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी

"किसी की हत्या के औचित्य को स्थापित किया जा रहा है. राजनीतिक दलों को अधिकार होता है प्रदर्शन करने का, लेकिन इस तरह से जुल्म किया जा रहा कि व्यक्ति की सड़क पर हत्या हो जाए. मुझे लगता है कि नीतीश कुमार उन सभी सीमाओं को पार कर गए हैं, जिन सीमा की रेखा अब्दुल गफूर ने 1974 में खींची थी. बीजेपी अपने बूते ऐसी ताकत को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार रहे"- राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

कौन-कौन हैं जांच टीम के सदस्य?: आपको बताएं कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना लाठीचार्ज की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो घटना की तमाम बिंदुओं की जांच कर रिपोर्ट उनको सौंपेगी. इस टीम में रघुवर दास के अलावे सांसद विष्णु दयाल, सांसद मनोज तिवारी और सासंद सुनील दुग्गल शामिल हैं. पटना में जायजा लेने के बाद यह टीम जहानाबाद के कल्पा गांव भी जाएगी. वहां मृतक कार्यकर्ता विजय सिंह के परिजनों से मुलाकात करेगी.

लाठीचार्ज में बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत: आपको बताएं कि गुरुवार को रोजगार, शिक्षक भर्ती और तेजस्वी यादव के इस्तीफे समेत कई मांगों को लेकर बीजेपी विधानसभा मार्च निकाल रही थी. इसी बीच डाक बंगला चौराहे के पास पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट लगी है. वहीं विजय सिंह की मौत हो गई. हालांकि प्रशासन का दावा है कि लाठीचार्ज की वजह से उसकी मौत नहीं हुई है.

Last Updated :Jul 15, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.