बिहार

bihar

बिहार के 33 जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ब्लू अलर्ट

By

Published : Sep 30, 2021, 9:15 AM IST

मौसम विभाग ने बिहार के 33 जिलों के लिए ब्लू अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Rain
बिहार बारिश

पटना:मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार बिहार के 33 जिलों में बारिश की संभावना है. बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, पटना, गया, नालंदा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण,सारण, सीवान, गोपालगंज और सारण समेत राज्य के 33 जिलों में बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें-भागलपुर नगर निगम गंगा को कर रहा दूषित, बहाया जा रहा कूड़ा

बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने ब्लू अलर्ट (Blue Alert) जारी किया है. बारिश के साथ ही तेज हवा चलने और वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ रेखा झारखंड से होते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही है. इसके प्रभाव से बिहार और झारखंड में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. बंगाल की खाड़ी से सक्रिय नमी बिहार की तरफ रुख कर रही है. इसके चलते राज्य में बारिश हो रही है.

आपको बता दें कि जिन इलाकों में बारिश की संभावना होती है. उसके लिए मौसम विभाग ब्लू अलर्ट जारी करता है. इस दौरान जिले के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार की चेतावनी होती है. भारी बारिश, तूफान, बाढ़ या ऐसी प्राकृतिक आपदा से पहले लोगों को सचेत करने के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी करता है.

चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है. जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है.

बता दें कि चक्रवाती तूफान 'शाहीन' गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. तूफान को देखते हुए गुजरात के सभी जिलों में प्रशासन को सतर्क रखा गया है. 17 जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 18 टीमों को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें-Good News: बिहार के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने दिया 'फेस्टिवल गिफ्ट'

ABOUT THE AUTHOR

...view details