Good News: बिहार के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने दिया 'फेस्टिवल गिफ्ट'

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 10:09 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 10:53 PM IST

dearness allowance

बिहार के सरकारी कर्मचारियों को सितंबर महीने का वेतन बढ़े हुए महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance) के साथ मिलेगा. इसमें 17 के बदले 28 फीसद महंगाई भत्ता रहेगा. इस बाबत वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार के सरकारी कर्मचारियों-पेशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है. सूबे के सभी सरकारी सेवकों-पेशनभोगियों को महंगाई भत्ता एकमुश्त अक्टूबर माह में दिया जाएगा. इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. 1 जुलाई 2021 से बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता के तहत जुलाई एवं अगस्त महीने के बकाये राशि का एकमुश्त भुगतान अक्टूबर माह में किया जाएगा.

राज्य सरकार ने 28% की दर से महंगाई भत्ता देने की स्वीकृति दी है. जिसमें बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता का भुगतान सितंबर 2021 के वेतन पेंशन में जोड़ कर दिए जाने का प्रावधान किया गया था. राज्य सरकार ने विचार के बाद निर्णय लिया है कि 1 जुलाई 2021 से बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता के माह जुलाई 2021 एवं अगस्त 2021 के बकाए राशि का एकमुश्त भुगतान अक्टूबर माह में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 28% महंगाई भत्ते को कैबिनेट से मिली मंजूरी

बता दें कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्‍यक्षता में 22 सितंबर को कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) हुई थी. बैठक में महंगाई भत्‍ते को लेकर सरकार ने स्‍वीकृति दी थी. सितंबर के वेतन के साथ सिर्फ इसी महीने का महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा.

वहीं, जुलाई के लिए देय महंगाई भत्ता का भुगतान अक्टूबर महीने के वेतन से होगा. जबकि अगस्त महीने की बढ़ी हुई राशि नवंबर के वेतन में जुड़कर आएगी. महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी का लाभ हर स्तर के पेंशभोगियों को भी मिलेगा.

गौरतलब है कि 22 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 21 प्रस्‍ताव पास किए गए थे. इसी दौरान सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एकमुश्‍त बकाया डीए भुगतान का भी निर्णय लिया गया था.

जानकारी हो कि अक्टूबर और नवंबर का महीना पर्व-त्‍योहार का महीना है. अक्‍टूबर में दुर्गापूजा है और नवंबर दीपावली और छठ जैसे महार्व आएंगे. ऐसे में इस अवधि में डीए भुगतान कर राज्‍य सरकार ने अपने कर्मियों को एक तरह से फेस्टिवल गिफ्ट दी है.

Last Updated :Sep 29, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.