बिहार

bihar

दिल्ली से पटना आ रही थी बस उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 35 घायल

By

Published : Jul 22, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Jul 22, 2021, 3:03 PM IST

दिल्ली से पटना आ रही एक डबल डेकर बस यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में एक पोल से टकरा गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

मैनपुरी/पटना :दिल्ली से पटना आ रही एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई.यूपी के मैनपुरी केथाना करहल के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Road Accident In Agra Lucknow Express Way) पर डबल डेकर बस पोल से टकरा गई है. इस हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

इसे भी पढ़ें:कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि घटना में 5 महिलाएं और 30 पुरुष घायल हैं. ये सभी हाजीपुर (बिहार) के रहने वाले हैं. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एसपीजीआई सैफई इटावा भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से पटना आ रही थी. इस दौरान ड्राइवर को झपकी आने से बस पोल से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें:Katihar News:दो बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर, आधा दर्जन लोग हुए घायल

यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की सहायता करने और घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. घटना की जानकारी पर सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हैं.

Last Updated : Jul 22, 2021, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details