बिहार

bihar

BPSSC ने दारोगा और सार्जेंट पद के लिए परीक्षा का परिणाम किया जारी

By

Published : Jul 14, 2022, 3:31 PM IST

दारोगा परीक्षा का परिणाम जारी
दारोगा परीक्षा का परिणाम जारी

बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी (Bihar Daroga Recruitment Exam Result Released) हो गया है. बीपीएसएससी द्वारा जारी परिणाम के मुताबिक कुल 2213 अभ्यार्थी चयनित हुए हैं. पढे़ं पूरी खबर..

पटना:बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (Bihar Police Subordinate Service Commission) ने दारोगा और सार्जेंट के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बीपीएसएससी के रिजल्ट में कुल 2213 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जिसमें दरोगा के लिए 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर बहाली में चयनित हुए हैं. दरोगा में 742 और सार्जेंट में 84 महिलाएं सफल हुई है. 24 अप्रैल 2022 को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें करीब 48 हजार अभ्यर्थियों में से 45 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

ये भी पढे़ं-Bihar Board 10th Result 2022: शेखपुरा के प्रिया और गौरव बने जिला टॉपर, दोनों को आए 477 अंक

26 दिसंबर को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा:दअरसल 26 दिसंबर, 2021 को 6,08,736 अभ्यर्थियों की प्रारम्भिक लिखित परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी थी. इसके बाद प्रारम्भिक परीक्षा में सफल 47,900 अभ्यर्थियों की संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 24 अप्रैल, 2022 को दो पालियों में आयोजित की गयी थी. 6 मई 2022 को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था.

26 जून को आयोजित हुआ था शारीरिक जांच परीक्षा:आपको बता दें कि आज आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. दारोगा के लिए 1998 और सार्जेंट के 215 पदों के लिए परिणाम घोषित कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा में शारीरिक जांच-माप परीक्षण के लिए 14,856 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. शारीरिक परीक्षण के लिए सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच परीक्षण 10 जून 2022 से 26 जून 2022 तक दानापुर के बीएस कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ें-BPSC Final Result: ये हुई न बात! सड़क किनारे अंडा बेचकर बीरेंद्र कुमार ने BPSC किया क्लियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details