ETV Bharat / entertainment

20 साल बाद किस्मत से मिला था ये हॉलीवुड कपल, अब शादी के 2 साल बाद ले रहा तलाक?, जानिए क्यों - Ben Affleck and Jennifer Lopez

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 12:52 PM IST

Ben Affleck and Jennifer Lopez: हॉलीवुड का स्टार कपल जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के रिश्ते में क्या दरार आ गई है. कपल ने दो साल पहले ही शादी रचाई थी और अब क्या तलाक लेने जा रहा है? आइए जानते हैं

Ben Affleck and Jennifer Lopez
Ben Affleck and Jennifer Lopez (Image- AP and Ben Affleck)

हैदराबाद : साल 2022 में अपनी शाही शादी के चलते चर्चा में आए जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यह हॉलीवुड स्टार कपल अब कथिततौर पर तलाक लेने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो बेन एफ्लेक पहले ही जेनिफर का घर छोड़ चुके हैं. कहा जा रहा है कि कपल का ब्रेकअप हो गया है और अब कपल अपनी तलाक की तारीख की ओर बढ़ रहे हैं.

क्या है तलाक की वजह?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज अपना ड्रीम हाउस भी बेचने जा रहे हैं. हाल ही में मेट गाला 2024 में नजर आईं जेनिफर के साथ यहां बेन को नहीं देखा गया था. वहीं, कपल के तलाक की असली वजह अभी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर और बेन की आपस में बन नहीं रही है और दोनों के विचार अब एक-दूजे से मेल नहीं खा रहे हैं.

जेनिफर ने लाइक किया था ऐसा इंस्टा पोस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर अभी अपने काम और बच्चों पर फोकस दे रहे हैं. बेन घर छोड़कर जा चुके हैं और कहा जा रहा है कि बच्चों की परवरिश के लिए उन्हें अपना ड्रीम होम बेचना पड़ सकता है. बता दें, जेनिफर और बेन ने खुद दो साल की खोज के बाद इस ड्रीम हाउस को खरीदा था. कपल के तलाक की खबरें उस वक्त आई हैं जब हाल ही में जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर उस पोस्ट को लाइक किया था, जिसमें लिखा था, 'आप किसी ऐसे इंसान संग हेल्दी रिलेशनशिप नहीं बना सकते, जिसमें ईमानदारी और इमोशनल सिक्योरिटी की कमी हो'.

डेढ़ महीने से साथ नहीं दिखा कपल

बता दें, जेनिफर को हाल ही में हुए मेट गाला 2024 में अकेले ही रेड कार्पेट पर चलते हुए देखा गया था. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल को तकरीबन 47 दिनों से साथ में नहीं दिखा है. जेनिफर न्यूयॉर्क में हैं, यहां वह अपनी अपमकिंग फिल्म एटलस की प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं, बेन एफ्लेक फिल्म द अकाउंटेंट 2 पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं :

जेनिफर लोपेज को 30 की उम्र में नहीं था खुद से प्यार


जेनिफर लोपेज संग सेल्फी ले रहे फैन को बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक ने दिया धक्का, देखें वीडियो

20 साल बाद मुक्कमल हुआ प्यार, बेन एफ्लेक-जेनिफर लोपेज ने रचाई शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.