बिहार

bihar

BPSC की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का OMR शीट जारी

By

Published : Nov 24, 2022, 3:34 PM IST

67वीं बीपीएससी पीटी का ओएमआर शीट जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर लॉग इन कर ओएमआर शीट देख सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

BPSC 67th PT OMR Sheet Released
BPSC 67th PT OMR Sheet Released

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग में बीपीएससी ने 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों के ओएमआर शीट को जारी कर दिया है. गुरुवार को बीपीएससी ने इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया किया है. कोई भी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bih.nic पर अपना ओएमआर शीट देख सकते हैं. यह ओएमआर शीट आज (24 नवंबर) से पांच दिसंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है. लॉगइन और पासवर्ड के माध्यम से अभ्यर्थी बीपीएससी के वेबसाइट पर जाकर ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर : BPSC 67वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, यहां देखें

30 सितंबर को हुई थी प्रारंभिक परीक्षाःबता दें कि बीपीएससी की 67वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया गया था. इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1153 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा के माध्यम से 802 पदों पर नियुक्ति की जानी है. एग्जाम में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे.

802 अधिकारियों का होगा चयनः 67वीं बीपीएससी एग्जाम में जिन 802 पदों पर नियुक्तियां होनी है. उनमें अनारक्षित कोटे में 335, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 76, अनुसूचित जाति में 119, अनुसूचित जनजाति में 8, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 136, पिछड़ा वर्ग में 104 और पिछड़े वर्ग की महिला कोटे में 24 रिक्तियां हैं. अनारक्षित कोटे की 335 रिक्तियों में 106 पद महिलाओं के लिए है. जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 76 रिक्तियों में 22 पद, अनुसूचित जाति के 119 रिक्तियों में 43 पद, अनुसूचित जनजाति के 8 रिक्तियों में 2 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 136 रिक्तियों में 49 पद और पिछड़ा वर्ग की 104 व्यक्तियों में 28 पद महिलाओं के लिए है. इसके अलावा पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 24 रिक्तियां हैं.


ये भी पढ़ें-बिहार में आने वाली है नौकरियों की बहारः BPSC करेगी 45 हजार से ज्यादा जॉब्स की अनुशंसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details