बिहार में आने वाली है नौकरियों की बहारः BPSC करेगी 45 हजार से ज्यादा जॉब्स की अनुशंसा

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 8:03 PM IST

BPSC

बिहार में नौकरियों की बहार (government jobs in bihar) आने वाली है.प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक, बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, ऑडिटर, सहायक ऑडिट अधिकारी, टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर, सहायक प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक इलेक्ट्रिकल, प्राध्यापक सिविल, प्राध्यापक सीएसई समेत कई अन्य पदों पर 45000 नियुक्ति की जाएंगी.

पटना: बिहार में जून 2023 तक 45000 अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियां दी (45000 jobs in Bihar till June) जाएंगी. इसमें अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक के पद शामिल हैं. इनमें 41 हजार से अधिक पदों पर जनवरी 2023 तक फाइनल परिणाम जारी करके सरकार को अनुशंसा भेज दी जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की कवायद की जा रही है. बीपीएससी से मिली सूचना के अनुसार परीक्षा कैलेंडर जारी किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ेंः 16 नवंबर को पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अपर प्रधान सचिव



प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति: मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय में 40506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए 18 दिसंबर को परीक्षा आयोजित होगी जबकि परिणाम 3 जनवरी 2023 को जारी होगा. इसके अलावा बीपीएससी 67वी संयुक्त परीक्षा में 802 पदों के लिए एग्जाम लिए जाएंगे. इसकी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 14 नवंबर को होगी, जबकि मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर को होगी. मुख्य परीक्षा का परिणाम 14 मार्च 2023 को जारी होगा. परीक्षा का फाइनल परिणाम 28 मई को जारी होगा.

ऑडिटर के पद पर होगी नियुक्तिः जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के पद पर कुल 38 पदों पर रिक्तियों को भरा जाएगा. मुख्य परीक्षा 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक होगी. परिणाम 2 जनवरी को जारी होगा. इंटरव्यू 17 जनवरी को होगा और फाइनल परिणाम 2 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा. ऑडिटर के तहत 373 पदों पर नियुक्ति होगी. मुख्य परीक्षा का परिणाम 4 दिसंबर को होगा. जबकि इंटरव्यू 20 दिसंबर से होगा. फाइनल परिणाम 5 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा. इसी प्रकार सहायक ऑडिट अधिकारी के लिए 138 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. मुख्य परीक्षा का परिणाम 25 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा. इंटरव्यू 15 फरवरी को होगा. फाइनल परिणाम 16 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः वोट के लिए छात्राओं के कदमों में लेट गए: 'बस एक बार वोट दे दीजिए', देखें VIDEO

टाउन प्लानिंग सुपरवाइजरः इसी प्रकार टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के तहत 107 पद, सहायक प्राध्यापक इसीई के तहत 147 पद, सहायक प्राध्यापक इलेक्ट्रिकल के तहत 287 पद, प्राध्यापक सिविल के तहत 130 पद, प्राध्यापक सीएसई के तहत 86 पद, प्राध्यापक इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत 131 पद, सहायक प्राध्यापक रसायन व भौतिकी के तहत 116पद, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी व भूगोल के तहत 79 पद, प्राध्यापक अंग्रेजी के तहत 28 पद, प्राध्यापक अर्थशास्त्र हिंदी के तहत 29 पद, सहायक प्राध्यापक गणित के तहत 126 पद, प्राध्यापक मैकेनिकल के तहत 166 पद, सहायक एसोसिएट प्रोफेसर सुपर स्पेशलिटी विभागों के तहत 659 पद और सहायक अभियोजन पदाधिकारी के तहत 553 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.