बिहार

bihar

'घबराएं नहीं किसान.. पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध, समय पर हो जाएगा वितरण'

By

Published : Dec 24, 2021, 8:21 AM IST

मसौढ़ी में खाद की कमी (Shortage Of Manure In Masaurhi) नहीं है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं. ससमय किसानों को खाद उपलब्ध हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

मसौढ़ी प्रखंड कृषि पदाधिकारी
मसौढ़ी प्रखंड कृषि पदाधिकारी

पटना (मसौढ़ी):बिहार में खाद की किल्लत (Fertilizer Shortage In Bihar) की खबर इन दिनों कई जिलों से आ रही है.पटना के ग्रामीण इलाकों में भी कई जगहों पर खाद की कमी है. इन सबके बीच मसौढ़ी के किसानों के लिए अच्छी खबर है कि मसौढ़ी प्रखंड में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता (Availability of manure in Masaurhi) है. जिसको लेकर कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वह धैर्य रखें और घबराए नहीं, समय पर सभी को खाद मिलेगा.

ये भी पढ़ें:सुपौल में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मसौढ़ी इलाके में खेतों में इन दिनों रबी और दलहन-तिलहन की बुआई शुरू हो गई है. लगातार खाद की किल्लत को लेकर किसानों का हंगामा चल रहा है. ऐसे में किसानों के बीच एक अच्छी खबर है. यहां 4205 बैग यूरिया और 2422 बैग डीएपी खाद पहुंच गई है. जिसको लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों को कहा जा रहा है कि अब उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि मसौढ़ी प्रखंड में 16 लाइसेंसी खाद की दुकानें हैं. जहां पर पर्याप्त मात्रा में हर दुकानों में डीएपी खाद और यूरिया पहुंच चुकी है. किसान अपने आवश्यकता अनुसार खाद ले सकते हैं. मसौढ़ी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शकील अहमद खां ने किसानों से अपील किया है कि ज्यादा पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि खाद समय पर उपलब्ध करवाना उनकी जिम्मेवारी है. सभी किसानों को खाद ससमय उपलब्ध रहेगा.

ये भी पढ़ें:चाय की केतली और कंबल लेकर 4 बजे भोर से लाइन में लग रहे किसान, फिर भी खाद मिलने की गारंटी नहीं

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details