बिहार

bihar

Assembly Elections In 5 States : JDU से निपटने के लिए BJP की रणनीति में बदलाव, बिहार के कार्यकर्ताओं को मैदान-ए-जंग में उतारा

By

Published : Jan 11, 2022, 8:27 PM IST

जेडीयू से निपटने की बीजेपी की रणनीति
जेडीयू से निपटने की बीजेपी की रणनीति ()

बिहार में साथ रहने के बावजूद यूपी में बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन (Alliance Between BJP and JDU in UP) पर संशय कायम है, ऐसे में जेडीयू तमाम राज्यों में चुनावी जंग में उतरने की तैयारी में है. उधर, बीजेपी ने भी अपनी रणनीति में बदलाव लाते हुए बिहार के अपने कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश समते सभी पांच राज्यों में भेजना शुरू कर दिया है. पढ़ें खास रिपोर्ट...

पटना: उत्तर प्रदेश समते देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections In 5 States) का ऐलान हो चुका है. बिहार में बीजेपी के सहयोगी दल भी राज्यों के चुनाव में मैदान में उतरने को तैयार हैं. यूपी चुनाव के लिए जेडीयू की दावेदारी (JDU Preparation for UP Elections) मजबूत है. गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भी तैयारी चल रही है. मणिपुर में पार्टी की स्थिति मजबूत है. वहां आधा दर्जन विधायक भी थे. हालांकि बाद में सभी बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसको लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद भी पैदा हो गया था.

ये भी पढ़ें: RJD का तंज- अब कब BJP देगी JDU को UP में चुनाव लड़ने के लिए सीट, क्या परिणाम आने के बाद होगा गठबंधन?

वहीं, चुनाव लड़ने के जेडीयू के स्टैंड को देखते हुए बीजेपी ने भी अपनी रणनीतियों में बदलाव किया है. बिहार बीजेपी भी राज्यों के चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. अब पूर्वांचल के इतर भी कार्यकर्ताओं को भेजे जाने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश कार्यालय में सूची बनाने का काम जारी है. यूपी चुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति (BJP Strategy for UP Elections) ऐसी है कि वहां पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जाकर बिहार के कार्यकर्ता प्रचार भी करेंगे.

देखें रिपोर्ट

बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने कहा है कि पूर्वांचल में बड़ी संख्या में बिहार से कार्यकर्ताओं को भेजा जा चुका है लेकिन चूकि हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है, ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकर्ताओं की उपयोगिता होती है. बिहार बीजेपी के कार्यकर्ता चुनावी रणनीति में माहिर माने जाते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के अलावा तमाम राज्यों में कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा. केंद्र के आदेश के बाद हमारे कार्यकर्ता दूसरे राज्यों में जाएंगे.

पूर्वांचल में बड़ी संख्या में बिहार से कार्यकर्ताओं को भेजा जा चुका है. चूकि हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है, ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकर्ताओं की उपयोगिता होती है. बिहार बीजेपी के कार्यकर्ता चुनावी रणनीति में माहिर माने जाते हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के अलावा तमाम राज्यों में कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा"- सिद्धार्थ शंभू, उपाध्यक्ष, बिहार बीजेपी

ये भी पढ़ें: बीजेपी को मुकेश सहनी की चुनौती: UP में निषादों को आरक्षण दें, अन्यथा योगी को कभी माफ नहीं करेगा समाज

उधर, जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राष्ट्रीय छवि है. हम उनकी छवि की बदौलत दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ते हैं. फिलहाल गोवा, मणिपुर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि हमारे सामने कौन है. हमलोग मजबूती से हर जगह चुनाव लड़ेंगे.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राष्ट्रीय छवि है और हम उनकी छवि की बदौलत दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ते हैं. फिलहाल गोवा, मणिपुर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. मजबूती से हर जगह चुनाव लड़ेंगे"- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें: UP में हर हाल में लड़ेंगे चुनाव, 25 से 30 सीट जीत सकती है JDU: जमा खान

वहीं, राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का मानना है कि बिहार बीजेपी के कार्यकर्ता चुनावी दांव-पेंच में माहिर माने जाते हैं. जहां मुकाबला जेडीयू से करना हो तो उनकी उपयोगिता और भी बढ़ जाती है. बड़ी संख्या में बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दूसरे राज्यों में भेजा जाए, इसकी संभावना से आप इनकार नहीं कर सकते.

"बिहार बीजेपी के कार्यकर्ता चुनावी दांव-पेंच में माहिर माने जाते हैं. जहां मुकाबला जेडीयू से करना हो तो उनकी उपयोगिता और भी बढ़ जाती है. बड़ी संख्या में बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दूसरे राज्यों में भेजा जाए, इसकी संभावना से आप इनकार नहीं कर सकते"- डॉ. संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details