बीजेपी को मुकेश सहनी की चुनौती: UP में निषादों को आरक्षण दें, अन्यथा योगी को कभी माफ नहीं करेगा समाज

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 6:25 PM IST

बीजेपी को मुकेश सहनी की चुनौती

वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने बीजेपी नेताओं को चुनौती दी है कि उत्तर प्रदेश में निषादों का आरक्षण लागू करवाएं. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर टिप्पणी करने से बेहतर है कि योगी आदित्यनाथ से कहकर यूपी में निषाद आरक्षण की मांग (Demand of Nishad Reservation in UP) को पूरी करें.

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर बिहार एनडीए में जुबानी जंग तेज हो गई है. वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) लगातार बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं. इस बीच सहनी ने भी चुनौती दी है कि अगर योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में निषादों को आरक्षण दे देती है तो सब लोग मिलकर उनकी जय-जयकार करेंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो निषाद समाज उन्हें माफ नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें: 'हम अकेले दम पर लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव, तब लोग जानेंगे सन ऑफ मल्लाह की लोकप्रियता'

बिहार की नीतीश सरकार में शामिल मंत्री मुकेश सहनी का कहना है कि वह साल 2014 से बीजेपी के बड़े नेताओं के संपर्क में है. अगर सच में बीजेपी को हमारी और हमारे समाज की चिंता है तो हमारी मांग मान क्यों नहीं लेते हैं.

देखें रिपोर्ट

सहनी ने कहा कि यूपी में निषाद आरक्षण की मांग (Demand of Nishad Reservation in UP) काफी पुरानी है. लिहाजा यूपी की सरकार वहां आरक्षण को लागू करवाए. उन्होंने साफ-साफ ये भी कहा कि अगर निषादों के आरक्षण को लेकर योगी सरकार कुछ करती है तो फिर हम लोग योगी का जय-जयकार करेंगे.

"जब हमारा आरक्षण हमें मिल रहा है तो सिर्फ उसे लागू करना है, लेकिन वह नहीं हो रहा है. हम बिहार में बीजेपी के साथ हैं, सरकार में भी शामिल हैं और उनके नजदीकी भी हैं. इसके बावजूद दिल्ली तक हमारी बात नहीं पहुंच रही है"- मुकेश सहनी, मंत्री, बिहार सरकार

वहीं, मुकेश सहनी की चुनौती (Mukesh Sahni Challenges BJP) पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना सभी का हक है. कोई भी कहीं से चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने कहा कि जहां तक बात योगी सरकार की है तो हमराी सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया है. जब से योगी सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है, निषादों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए गए हैं. हमने कभी किसी की अपेक्षा नहीं की है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक यूपी में गठबंधन की बात है तो कोई भी पार्टी बीजेपी को शर्त मानने के लिए मजबूर नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों से लोग संतुष्ट हैं. इसीलिए वहां हमें किसी की जरूरत ही नहीं है.

"उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जनता के लिए बहुत काम किया है और जनता भी उनके साथ है. जहां तक निषाद समाज की बात है तो निषाद समाज के कई नेता योगी जी के साथ है. सबसे बड़ी बात ये है कि लोग यूपी सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट है. ऐसे में हमें वहां किसी की जरूरत नहीं है"- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

ये भी पढ़ें: UP चुनाव से पहले बिहार की सियासत गर्म, जाति की राजनीति के भरोसे दम दिखाने की तैयारी में मांझी-सहनी

आपको बताएं कि मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) यूपी में 165 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. इधर, बिहार में बीजेपी के कई नेता उन पर हमलावर हैं. पिछले दिनों निषाद समाज से आने वाले मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने कहा था कि मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े रहे तो उनका राजनीतिक करियर समाप्त हो जाएगा. इसलिए उन्हें चुनाव लड़ने की जिद छोड़ना पड़ेगी. बीजेपी के साथ रहना है तो योगी जिंदाबाद कहना पड़ेगा.

बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा कि मुकेश सहनी का वहां पर कोई जनाधार नहीं है. वे सिर्फ आरक्षण का मुद्दा लेकर निषाद समाज को ठगने का काम कर रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें 11 सीट एनडीए ने दी थीं, तब उन्होंने कितनी सीट अपने समाज को दीं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.