बिहार

bihar

Bihar Politics: 'महागठबंधन की एकता से बीजेपी बेचैन.. चुनाव पास आएगा तो छटपटाहट और बढ़ेगी', विजय चौधरी का बड़ा हमला

By

Published : Aug 10, 2023, 3:14 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी और बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में बेचैनी है. इसलिए लगातार सरकार और सीएम पर गलत बयानबाजी करते रहते हैं.

वित्त मंत्री विजय चौधरी
वित्त मंत्री विजय चौधरी

वित्त मंत्री विजय चौधरी

पटना:वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बीजेपी के लोग परेशान हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि महागठबंधन के दलों के बीच आपसे में झंझट होगा लेकिन एक साल के दौरान गठबंधन में उन्हें सामंजस्य दिख रहा है. इस एक वर्ष में जिस प्रकार से महागठबंधन की सरकार ने काम किया है, उससे बीजेपी परेशान है. बीजेपी के लोग जैसा सोच रहे थे, वैसा कुछ नहीं हुआ. गठबंधन परफेक्ट ढंग से काम कर रहा है तो स्वाभाविक है कि उनके अंदर छटपटाहट और घबराहट होगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश अपना वादा पूरा कर रहे हैं, बीजेपी जवाब दे उनका क्या.. महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने पर बोले बिहार के मंत्री

"हमारे महागठबंधन की सरकार के एक साल पूरे होने से बीजेपी के नेता बेचैन हैं. हो सकता है कि इनको लगा होगा कि ये लोग आपस में उलझ जाएंगे लेकिन गठबंधन अच्छे से चला है. ऐसे में इनकी छटपटाहट और घबराहट स्वभाविक है. प्रधानमंत्री और बीजेपी को सीधे खतरा नीतीश कुमार से महसूस होती है, इसलिए वो उनके खिलाफ बोलते हैं"- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार सरकार

'एक साल की उपलब्धि सराहनीय':विजय चौधरी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने पिछले एक साल में हर मोर्चे पर बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय के साथ विकास करना पहली प्राथमिकता थी. उनमें हमारी उपलब्धि सराहनीय रही है. सरकार का बजट काफी बढ़ा है और विकास के कार्यों में हम लोगों ने अधिक धनराशि दिया है. मुझे लगता है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, बीजेपी की बेचैनी और छटपटाहट और बढ़ेगी.

'नीतीश कुमार से बीजेपी का खतरा':जेडीयू नेता और मंत्री विजय चौधरी ने यह भी कहा बीजेपी के नेता चाहे सांसद हो या गृह मंत्री और प्रधानमंत्री, उन को सबसे अधिक परेशानी और सीधे खतरा नीतीश कुमार से ही है. इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ लोग बोलते हैं, मुख्यमंत्री ने विपक्ष को एकजुट करने का काम किया है. 23 जून से पहले विपक्ष की क्या स्थिति थी सब ने देखा है, इसलिए सबसे ज्यादा परेशानी बीजेपी को नीतीश कुमार से ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details