बिहार

bihar

देश में 100 करोड़ टीकाकरण पर मंगल पांडे ने जताई खुशी, JDU ने दिया जनता को धन्यवाद

By

Published : Oct 21, 2021, 2:57 PM IST

देश में 100 करोड़ टीकाकरण पूरा होने पर बीजेपी और जेडीयू नेता ने खुशी का इजहार किया है. जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने देश में 100 करोड़ टीकाकरण होने के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित बिहार की जनता को भी बधाई दी है.

बीजेपी और जेडीयू नेता
बीजेपी और जेडीयू नेता

पटनाः पूरे देश में आज 100 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण (100 crore Corona Vaccination) हो चुका है. कोविड-19 के खिलाफ यह उपलब्धि 9 महीने में मिली है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने खुशी का इजहार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे डोज को लेकर महाअभियान लगातार चलाया जा है. वहीं जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने भी देश में 100 करोड़ टीकाकरण होने के बाद खुशी जताई है.

ये भी पढ़ेंःशताब्दी समारोह में बोले CM नीतीश- 'बिहारी राष्ट्रपति हैं रामनाथ कोविंद'

'दीपावली और छठ के पर्व पर लोग बिहार आ रहे हैं. सभी की जांच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही है और ऑन स्पॉट टीकाकरण भी हम लोग कर रहे हैं. यानी जो लोग टीका नहीं लिए हैं या किसी का दूसरा डोज छूटा हुआ है उसको लेकर हमलोग अभियान चला रहे हैं. हमलोग टीकाकरण के लक्ष्य से आगे बढ़ रहे हैं'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

देखें वीडियो

वहीं, जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने देश में 100 करोड़ टीकाकरण होने के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित बिहार की जनता को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि एक टीम बनाकर जिस तरह से बिहार में काम किया गया इससे ही यह संभव हुआ है. यही कारण है कि बिहार सरकार ने जो 6 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा था वह समय आते-आते 6 करोड़ 35 लाख से ज्यादा हो गया है.

निखिल मंडल ने कहा कि हम बिहार की जनता को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने बढ़-चढ़कर टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लिया है. हम जनता से अनुरोध करते हैं कि जिन्होंने भी टीका नहीं लिया है, टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लें.

बता दें कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान जनवरी 2021 में शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत की थी. सरकार ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की ओर से विकसित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. जिसके बाद युद्धस्तर पर देश के लोगों का टीकाकरण किया गया. आज देश के सौ करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः'100 साल पूरा होने पर गर्व.. हमेशा इतिहास रचता है बिहार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details