ETV Bharat / state

शताब्दी समारोह में बोले CM नीतीश- 'बिहारी राष्ट्रपति हैं रामनाथ कोविंद'

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 1:24 PM IST

बिहार विधानसभा भवन के सौ साल पूरे होने के अवसर पर शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बिहार से गहरा रिश्ता रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Chief Minister Nitish Kumar address at centenary celebrations
Chief Minister Nitish Kumar address at centenary celebrations

पटना: बिहार विधानसभा भवन के सौ साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष समारोह (Centenary Celebrations) मनाया जा रहा है. विधानसभा परिसर में इसको लेकर आज भव्य कार्यक्रम हुआ, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहारी हैं, क्योंकि वो बिहार के राज्यपाल से सीधे राष्ट्रपति बने हैं.

यह भी पढ़ें - LIVE: बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह, CM बोले 'बिहारी राष्ट्रपति' तो गदगद हुए रामनाथ कोविंद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, आज बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने समय दिया इसके लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूं.

देखें वीडियो

''महामहिम का रिश्ता यहां से काफी पुराना रहा है. राष्ट्रपति हमारे यहां बिहार में करीब 2 साल के लिए राज्यपाल रहे थे. यहीं से इन्हें राष्ट्रपति बनने का मौका मिला . हम तो कहते हैं कि ये बिहारी राष्ट्रपति हैं. ये तो सीधे बिहार के राज्यपाल से राष्ट्रपति बने. हमलोगों को बेहद खुशी होती है. राष्ट्रपति कोविंद अबतक चार बार बिहार आ चुके हैं.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बिहार से गहरा रिश्ता रहा है. आज जो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इससे लोगों को जानकारी मिलेगी. नई पीढ़ी को इसके बारे में जानकारी मिलेगी. राष्ट्रपतिजी ने जब समय दिया तब यह सब कुछ संभव हुआ है.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि 1952 की पहली विधानसभा में 331 सदस्‍य थे. स्‍मारिका में आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक विधानसभा की सारी जानकारी नई पीढ़ी के लिए उपलब्‍ध है. शताब्‍दी वर्ष पर बोधि वृक्ष भी लगाया गया. उन्‍होंने बुद्ध स्‍मृति पार्क में लगे वृक्ष के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, तीन जुलाई 2018 से बुद्ध स्‍मृति पार्क में विपशना केंद्र का संचालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - राष्ट्रपति कोविंद ने विधानसभा परिसर में लगाया महाबोधि वृक्ष का 'शिशु पौधा'

Last Updated : Oct 21, 2021, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.