ETV Bharat / state

हर्षराज हत्याकांड मामले में 3 फरार आरोपियों के खिलाफ होगी कुर्की की कार्रवाई, घरों पर चिपकाए गये इश्तेहार - HARSHA RAJ MURDER CASE

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 7:40 PM IST

HARSHA RAJ MURDER CASE: पटना के चर्चित हर्षराज हत्याकांड में फरार तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस जल्दी ही कुर्की की कार्रवाई करेगी. इसको लेकर पटना पुलिस ने तीनों आरोपियों के घर इश्तेहार चिपका दिए हैं. वही पुलिस इस हत्याकांड में अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, पढ़िये पूरी खबर,

नहीं बचेंगे हर्ष हत्याकांड के आरोपी
नहीं बचेंगे हर्ष हत्याकांड के आरोपी (ETV BHARAT)
नहीं बचेंगे हर्ष हत्याकांड के आरोपी (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना इलाके के लॉ कॉलेज में हुई हर्ष राज की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज करते हुए 3 फरार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी.

आरोपियों के घर चिपकाए गये इश्तेहारः हर्ष हत्याकांड में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पटना पुलिस ने बाकी बचे 3 आरोपियों पर भी शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के घरों पर कुर्की-जब्ती के नोटिस चिपका दिए हैं. ये तीन आरोपी अलग-अलग जगहों के रहनेवाले हैं.

पुलिस को शिवम, उदय और आर्यन की तलाशः इस हत्याकांड में पुलिस को जिन तीन आरोपियों की तलाश है उनमें शिवम उर्फ लक्ष्य मधेपुरा जिले का रहने वाला है जबकि उदय पासवान उर्फ चेतन पासवान मराछी जिला-बेगूसराय और आर्यन कुमार पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन का रहनेवाला है.इन सभी के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती के इश्तेहार चिपका दिए हैं और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

हत्याकांड में अभी तक 5 आरोपी गिरफ्तारः इससे पहले पुलिस इस चर्चित हत्याकांड के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने सबसे पहले लाइनर की भूमिका में रहे चंदन यादव को गिरफ्तार किया था. उसके बाद अमन कुमार, रवीश कुमार, प्रकृति आनंद और राजा बाबू उर्फ मयंक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

27 मई को हुई थी हर्ष की हत्याः लॉ कॉलेज के छात्र हर्ष राज की दिनदहाड़े पीट-पीट कर उस समय हत्या कर दी गयी थी जब को सुल्तानगंज थाना इलाके में स्थित लॉ कॉलेज में स्नातक के अंतिम पेपर की परीक्षा देकर निकला था. कॉलेज कैंपस में ही करीब 8-10 नकाबपोशों ने हर्ष पर हमला किया और लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी.

हत्या के बाद मचा था बवालः हर्ष की हत्या को लेकर राजधानी पटना में जमकर बवाल भी हुआ था. इस हत्या के विरोध में सैकड़ों छात्र पटना की सड़कों पर उतर आए थे. इस दौरान करगिल चौक पर छात्रों ने आगजनी भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था.

ये भी पढ़ेंःक्या PU में वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया हर्ष ? हत्याकांड ने पुलिस और पटना की सुरक्षा-व्यवस्था पर खड़े किए बड़े सवाल - Harsh Raj Murder Case

हर्ष राज के पिता ने खोला हत्या के पीछे का राज, बोले- उसकी तैयारी पूरी थी - Harsh Raj Murder case

नहीं बचेंगे हर्ष हत्याकांड के आरोपी (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना इलाके के लॉ कॉलेज में हुई हर्ष राज की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज करते हुए 3 फरार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी.

आरोपियों के घर चिपकाए गये इश्तेहारः हर्ष हत्याकांड में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पटना पुलिस ने बाकी बचे 3 आरोपियों पर भी शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के घरों पर कुर्की-जब्ती के नोटिस चिपका दिए हैं. ये तीन आरोपी अलग-अलग जगहों के रहनेवाले हैं.

पुलिस को शिवम, उदय और आर्यन की तलाशः इस हत्याकांड में पुलिस को जिन तीन आरोपियों की तलाश है उनमें शिवम उर्फ लक्ष्य मधेपुरा जिले का रहने वाला है जबकि उदय पासवान उर्फ चेतन पासवान मराछी जिला-बेगूसराय और आर्यन कुमार पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन का रहनेवाला है.इन सभी के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती के इश्तेहार चिपका दिए हैं और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

हत्याकांड में अभी तक 5 आरोपी गिरफ्तारः इससे पहले पुलिस इस चर्चित हत्याकांड के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने सबसे पहले लाइनर की भूमिका में रहे चंदन यादव को गिरफ्तार किया था. उसके बाद अमन कुमार, रवीश कुमार, प्रकृति आनंद और राजा बाबू उर्फ मयंक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

27 मई को हुई थी हर्ष की हत्याः लॉ कॉलेज के छात्र हर्ष राज की दिनदहाड़े पीट-पीट कर उस समय हत्या कर दी गयी थी जब को सुल्तानगंज थाना इलाके में स्थित लॉ कॉलेज में स्नातक के अंतिम पेपर की परीक्षा देकर निकला था. कॉलेज कैंपस में ही करीब 8-10 नकाबपोशों ने हर्ष पर हमला किया और लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी.

हत्या के बाद मचा था बवालः हर्ष की हत्या को लेकर राजधानी पटना में जमकर बवाल भी हुआ था. इस हत्या के विरोध में सैकड़ों छात्र पटना की सड़कों पर उतर आए थे. इस दौरान करगिल चौक पर छात्रों ने आगजनी भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था.

ये भी पढ़ेंःक्या PU में वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया हर्ष ? हत्याकांड ने पुलिस और पटना की सुरक्षा-व्यवस्था पर खड़े किए बड़े सवाल - Harsh Raj Murder Case

हर्ष राज के पिता ने खोला हत्या के पीछे का राज, बोले- उसकी तैयारी पूरी थी - Harsh Raj Murder case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.