बिहार

bihar

दलित और महिला अपमान पर कठघरे में नीतीश, लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाने की तैयारी में NDA

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 9:24 AM IST

Updated : Dec 6, 2023, 9:42 AM IST

NDA Leaders Protest At Jantar Mantar: नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के लिए गले की फांस बन गए हैं. दलित और महिला अपमान के मसले पर बीजेपी इंडिया गठबंधन को लगातार घेर रही है. राज्यों के चुनाव में भाजपा ने मुद्दा बनाया था और अब लोकसभा चुनाव में भी दलित महिला अपमान को एनडीए बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है.

दलितों के अपमान को लेकर एनडीए का प्रदर्शन
दलितों के अपमान को लेकर एनडीए का प्रदर्शन

पटनाःबिहार विधानसभा की दो घटनाओं ने नीतीश कुमार की छवि को धूमिल किया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और महिलाओं के लिए जिन शब्दों का प्रयोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया, वह इंडिया गठबंधन के लिए भारी पड़ा. राज्यों के चुनाव में जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार के बयान को लेकर इंडिया गठबंधन को घेरा, इसका असर नतीजे पर पड़ा और कांग्रेस को दो राज्य गवाने पड़े.

नीतीश के खिलाफ एनडीए का विरोधः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अब राज्यों की सफलता के बाद नीतीश कुमार के बयान के मसले पर इंडिया गठबंधन को गिराने की तैयारी कर चुकी है. दिल्ली के जंतर मंतर पर जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को बेनकाब करने के लिए प्रदर्शन किया. भाजपा के कई बड़े नेता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के दौरान भी दलित महिला अपमान के मसले पर इंडिया गठबंधन को घेरने की तैयारी कर रही है. जंतर मंतर से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हुंकार भरी है.

'दलित प्रेम का ढोंग करते हैं नीतीश कुमार': सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री यह कहते चलते हैं कि वो दलितों के सबसे हमदर्द हैं और महिलाओं की आवाज को बुलंद करते हैं. महिलाओं के लिए जो हमने किया वह पूरे भारत में किसी ने नहीं किया, जबकि सदन की कार्रवाई के दौरान विधानसभा में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करके जिस तरह से महिलाओं को अपमानित किया गया और उसी सदन में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी जी को बोलने से जिस तरह से रोका और उनके ऊपर अमर्यादित टिप्पणी की उससे उनके दलित प्रेम का ढोंग भी सरेआम उजागर हो गया.

'नीतीश के दलित प्रेम का मुखौटा उतर गया':पार्टी के संरक्षक सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी विधानसभा सत्र के दौरान हमारे द्वारा संविधान में उल्लिखित आरक्षण की बात को कहे जाने के बीच में ही तुम ताड़ाक की भाषा बोलने लगे. इससे उनके दलित प्रेम का मुखौटा उतर गया है. मुखौटा हटाने के कारण सही चेहरा सामने आ गया. इस मुद्दा को लेकर के हम पार्टी पटना में मौन धरना करने के लिए गई, तो वहां अपने सरकारी तंत्र के द्वारा धरना पर नहीं बैठने दिया गया. विवश होकर आज हमें दिल्ली के जंतर मंतर पर सांकेतिक धरना देना पड़ा.

"नीतीश कुमार के दलित प्रेम का मुखौटा उतर आ गया है. नीतीश कुमार ने दलितों और महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है. हम नरेंद्र भाई मोदी जी को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं कि हमारे जैसे तुच्छ व्यक्ति को तेलंगाना की जनसभा हो या मध्य प्रदेश, राजस्थान या कहीं की जनसभाएं हो वहां पर हमारे ऊपर की गई अभद्रता पूर्ण टिपणी को मजबूती के साथ लोगों के बीच में रखा. उनको हम कैसे शुक्रिया अदा करें, हम समझ नहीं पा रहे हैं"- जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री


बीजेपी नेताओं ने नीतीश पर साधा निशानाःवहीं, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने दलित और महिला दोनों को अपमानित करने का काम किया है. दोनों सदनों में महिलाओं को लेकर उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी अपमानित किया. नीतीश कुमार राज्य की महिला और दलितों से माफी मांगे वैसे भी वह 10 दिनों से बीमार चल रहे हैं, उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करना चाहिए. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश पहले भी जीरो पर थे और आज भी जीरो पर हैं.

"हम लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया और वह जीतन राम मांझी को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. जीतन राम मांझी को भी मुख्यमंत्री बनाने में भाजपा की भूमिका थी. मुख्यमंत्री के तौर पर जीतन राम मांझी बढ़िया काम कर रहे थे, इसलिए नीतीश जी आपने उन्हें हटाया. महिलाओं और दलितों के लिए आपके द्वारा दिए गए बयान कि मैं निंदा करता हूं"- नित्यानंद राय, गृह राज्य मंत्री

धरना की अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कीः हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष रजनीश कुमार, जबकि संचालन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधानमहासचिव राजेश पांडेय ने किया. इस कार्यक्रम में पार्टी के पूरे देश के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे. इस धरना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शिरकत की.

ये भी पढे़ंःजीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे, विधानसभा में हुए अपमान के खिलाफ दिया धरना

ये भी पढे़ंःनीतीश कुमार से 'अपमान का बदला' लेने के लिए मांझी ने खोला मोर्चा, दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन, सभी दलित MP को बुलावा

ये भी पढे़ंःNitish Vs Manjhi: नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठे जीतन राम मांझी, कहा- 'माफी मांगें मुख्यमंत्री'

Last Updated :Dec 6, 2023, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details