बिहार

bihar

सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने वाले शीर्ष चार राज्यों में शामिल हुआ बिहार: मंगल पांडेय

By

Published : Jan 20, 2022, 7:31 AM IST

देश में सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने वाले शीर्ष चार राज्यों में बिहार शामिल हो गया है. शीर्ष राज्यों के शामिल होने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, टीकाकर्मियों और सभी आयु वर्गों के लाभार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया है. पढ़ें पूरी खबर...

मंगल पांडेय
मंगल पांडेय

पटना: कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination In Bihar) के मामले में बिहार ने बेहतर परफॉर्म किया है. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार टॉप पांच राज्यों में शामिल (Bihar Included Top Four State ) है. राज्य के अंदर अब तक 11 करोड़ टीके का डोज दिया जा चुका है. जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है. मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के बेहतर प्रबंधन और राज्यवासियों की सहभागिता और जागरूकता से यह संभव हो पाया है.

देश में सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने वाले शीर्ष चार राज्यों में बिहार के शामिल होने पर स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, टीकाकर्मियों और सभी आयु वर्गों के लाभार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के बेहतर प्रबंधन और राज्यवासियों की सहभागिता और जागरूकता से यह संभव हो पाया है. राज्य में अभी तक 10 करोड़ 80 लाख से ज्यादा कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन का एक साल पूरा, तारकिशोर प्रसाद ने कहा- सफल रहा अभियान

इसमें लगभग 10 करोड़ 50 लाख से अधिक डोज 18 वर्ष के उपर के आयु वर्ग के लोगों को प्रथम एवं द्वितीय खुराक के रूप में दी गई है. वहीं 30 लाख से ज्यादा डोज 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को दी गई है. मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग कोरोना की जांच और टीकाकरण में निरंतर तेजी ला रहा है. राज्य में सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोरोना टीका का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें:बिहार में फूटा ओमीक्रोन 'बम', एक साथ मिले 40 केस, CM नीतीश भी हुए थे संक्रमित

सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि कोई भी लाभार्थी किसी भी सूरत में टीका से वंचित न रहे. इसके लिए विभाग मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों से अपील की है कि संक्रमण को दूर भगाने के लिए कोरोना का टीका अवश्य लें. सभी के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि राज्य ने टीकाकरण के मामले में इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी प्रथम डोज ले चुके हैं, वे तय समय पर दूसरी खुराक और उसके बाद योग्य लाभार्थी एहतियाती खुराक लेना न भूलें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details