बिहार

bihar

Bihar Corona Update: जानें बिहार में क्या है कोरोना की स्थिति, एक्टिव केसों में आई कमी

By

Published : Jan 26, 2022, 10:32 PM IST

बिहार में 24 घंटे के अंदर 2120 संक्रमित मिले हैं. ये कोरोना पाबंदियों का ही असर है कि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रदेश में धीरे धीरे कम होने लगा है. बिहार में पटना जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा 336 केस मिले हैं, जबकि जहानाबाद में सबसे कम 3 मामले सामने आए हैं.

Bihar Corona Update
Bihar Corona Update

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 96.97 है. सरकार के द्वारा लागू प्रतिबंध और पाबंदियों का असर देखने को मिल रहा है. पटना जो कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ था, वहीं अब यह आंकड़ा घटने लगा है. बुधवार को पटना में 336 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं.

ये भी पढ़ें-बीमार लोगों के लिए 'काल' बन रहा ओमीक्रोन! कोरोना केस में गिरावट के बावजूद नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

24 घंटे के अंदर बिहार में 2120 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों एक्टिव केस का आंकड़ा 12,596 है. बेगूसराय में नए केसों की संख्या 214 है. जबकि समस्तीपुर में इसका आंकड़ा 102 है. 24 घंटे में सबसे कम केस जहानाबाद में मिले हैं. जहानाबाद में 3 कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं.

बताते चलें कि बिहार प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमण के मामले में देश में 21वें नंबर पर है. एक्सपर्ट डॉ ऋषि कांत सिंह (Expert Warned About corna infection) ने बताया कि संक्रमण के मामले कम मिल रहे हैं लेकिन बेफिक्र रहने की स्थिति अभी नहीं आई है. लोग सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन जरुर करें.

गौरतलब है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,85,914 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,00,85,116 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 665 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,91,127 हो गई.

देश में अभी 22,23,018 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.55 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 13,824 कमी दर्ज की गयी. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.23 प्रतिशत है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details