बिहार

bihar

bharat jodo yatra: नाम शामिल करवाने के बाद भी नहीं पहुंचे कार्यकर्ताओं पर भड़के अखिलेश सिंह, एक्टिव होने की दी सलाह

By

Published : Jan 27, 2023, 10:52 PM IST

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अखिलेश सिंह (Former Union Minister Dr Akhilesh Singh) वैसे नेताओं, कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसे, जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में अपना नाम तो शामिल करवा लिया था. लेकिन यात्रा में शामिल नहीं हुए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

कार्यकर्ताओं पर भड़के अखिलेश सिंह

पटना:कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्राकी बिहार में तीसरे चरण की शुरुआत करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसको बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह (Bihar Congress President Akhilesh Kumar Singh) ने संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता, वैसे पार्टी के सुस्त कार्यकर्ताओं की जमकर क्लास ली. अपने संबोधन में अखिलेश सिंह ने कहा कि हम लोगों ने जब यात्रा शुरू की तो 200 यात्रियों की सूची बनी थी. 200 साथी परमानेंट साथ में चलेंगे लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उसमें से केवल 20-25 साथी ही चलें. बाकी गायब हो गए. यह नहीं होना चाहिए.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह कार्यकर्ताओं पर बरसे

ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra Concert: नेहा सिंह राठौड़ के गीत 'भीख नाहीं सरकार रोजगार मांगीला' पर झूम उठे दर्शक

'आप अपना नाम पहले ही वापस ले लीजिए. अब हम जब तीसरे चरण की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं तो वैसे साथियों की जरूरत नहीं है. उनको किसी और काम में लगाया जाएगा जो मजबूत साथी हैं, जो चल सकते हैं. वही यात्रा में शामिल होंगे. कोई जरूरी नहीं कि नाम लिखाने के लिए फोटो खिंचवाने के लिए हर कार्यक्रम में आप आएं. जो नहीं चलना चाहते हैं, वह नहीं चलें. जिस पार्टी के नेता राहुल गांधी जैसे मजबूत आदमी हो, जो 3500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर रहे हैं, 30 जनवरी को कश्मीर में उनकी यात्रा का समापन होगा. एक दिन भी वह थके नहीं. हम लोग उनके सिपाही हैं. उनके हमलोग कार्यकर्ता हैं. हम लोग क्यों कोताही बरतेंगे?.'- अखिलेश सिंह, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष

कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसे अखिलेश सिंह :उन्होंने कहा कि जो कोई भी आगे बढ़कर काम करेगा, वह चाहे चुनाव लड़ने लायक हो, पदाधिकारी बनने के लायक हो. मैं उसको आगे बढ़कर जरूर मदद करूंगा. लेकिन ईमानदारी बरतनी होगी. अनुशासन में रहना होगा. नेताओं की इज्जत करनी सीखनी होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता का जिक्र करते हुए कहा कि कई बार मैंने देखा है, कोई बड़ा सीनियर लीडर आता है और कोई सीट पर बैठा रहता है, तो वह उठने को तैयार नहीं होता. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अखिलेश सिंह प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में संगठन, संपर्क और समन्वय कार्यक्रम में अपना संबोधन देते हुए अखिलेश सिंह ने यह बातें कही.

'देश में जो हालात हैं, उस हालात में आज फिर एक बार कांग्रेस को आगे आने की जरूरत है. धार्मिक उन्माद पैदा करके, एक धर्म को दूसरे धर्म के सामने खड़ा करके देश को भटकाने की कोशिश हो रही है. देश को अलग रास्ते पर ले जाने की कोशिश हो रही है. नफरत और घृणा से देश नहीं बन सकता. कोई समाज नहीं बन सकता. अगर देश को बनाना है, वही गांधीजी का सूत्रधार उसी पर चलकर देश को मजबूत कर सकते हैं.' - तारिक अनवर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव

कांग्रेस के नेता हुए शामिल :कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय के अलावा बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार विधानमंडल दल के नेता विधायक अजीत शर्मा और कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी संबोधित किया. आयोजन में अखिलेश कुमार सिंह काफी एक्टिव नजर आए. उन्होंने वैसे कार्यकर्ताओं की जबरदस्त क्लास भी लगाइ जो मीटिंग में आए तो जरूर थे लेकिन दूसरी जगहों पर बैठे हुए थे. उन्होंने पूरे सदाकत आश्रम में बारी-बारी से घूम-घूम कर हर किसी को मीटिंग में बैठने के लिए कहा. ज्ञात हो कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत बिहार में 5 जनवरी से यात्रा की शुरुआत बांका से की गई थी. इसके बाद इस यात्रा का दूसरा चरण 16 जनवरी को खगड़िया से शुरू हुआ था. 24 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे शेड्यूल का समापन सीतामढ़ी में हो गया था. अब यात्रा का तीसरा फेज 12 फरवरी से शुरू होगा.

कार्यक्रम में कार्तकर्ताओं की लगायी क्लास :हालांकि बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के आयोजन में पार्टी के कई दिग्गजों और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने हिस्सा नहीं लिया था. लेकिन 27 जनवरी को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कांग्रेस के महासचिव तारीक अनवर, कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के अलावा कई अन्य बड़े नेता जरूर उपस्थित हुए. आयोजन में राज्य भर के सभी जिला अध्यक्ष के साथ ही ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष, प्रभारी, पार्टी के तमाम विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक और अन्य कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details