बिहार

bihar

Bihar Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने लिया BJP को हराने का संकल्प, भक्त चरण दास ने PM पर साधा निशाना

By

Published : Feb 6, 2023, 11:01 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 11:09 PM IST

मोतिहारी पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस ने बीजेपी का पत्ता साफ करने का संकल्प लिया. इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने उद्योगपति गौतम आडाणी के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

Bihar Bharat Jodo Yatra

मोतिहारी: बिहार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मोतिहारी पहुंची, जहां आवासीय परिसर डाक बंगला में सभी का स्वागत किया गया. इस दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने संबोधित करते हुए कहा कि उद्योगपति गौतम अडाणी की वजह से देश को नुकसान हुआ है. एलआईसी और एसबीआई जैसी गौरवशाली संस्था का 80 हजार करोड़ रुपए निवेश करवा के डुबा दिया. भक्त चरण दास ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट पर जमकर बरसे.

ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra from Sitamarhi: अखिलेश सिंह ने कहा- 'राहुल गांधी ने एकता व भाईचारे का दिया संदेश'

'देश को अडाणी को से नुकसान': बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि अडाणी प्रकरण पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, फाइनेंस मिनिस्टर समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों ने चुप्पी साध रखी है. आज अडाणी की कंपनी का शेयर गिर रहा है. देश को नुकसान पहुंच रहा है. उल्टा उस गलत कंबनी की मदद करने के लिए देश के कुछ पूंजीपतियों को निर्देश दिया जा रहा है. यह व्यवस्था बड़ी ही खतरनाक है.

''तत्कालीन केंद्र सरकार ने जिस तरह से टूजी स्पेक्ट्रम की जांच के लिए जेपीसी बनाई थी वैसे ही मोदी सरकार भी जेपीसी बनाए. अगर सच होगा तो जांच में सच खुद-ब-खुद बाहर आ जाएगा. इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में बाकी जजों के साथ एक जांच टीम बनायें अथवा ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी बनाये.''- भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

भारत जोड़ो यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत: भारत जोड़ो यात्रा के मोतिहारी शहर में प्रवेश करने के बाद जोरदार स्वागत हुआ. शहर के सभी मुख्य सड़कों से होकर भारत जोड़ो यात्रा गुजरी. यात्रा में शामिल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत तमाम नेताओं का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया. फिर भारत जोड़ो यात्रा डाक बंगला पहुंची. जहां यात्रा में शामिल नेताओं के स्वागत के लिए समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में नेताओं का फूल मालाओं के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

Last Updated :Feb 6, 2023, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details