बिहार

bihar

CM Nitish Kumar की सुरक्षा में बड़ी चूक, तख्ती लेकर पहुंचा युवक, पुलिस ने पकड़ा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 2:40 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 4:28 PM IST

Nitish Kumar Security Breach: सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हो गई. सीएम नीतीश कुमार लोहिया पथ फेज 2 के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे तभी एक युवक सीएम नीतीश के सुरक्षा घेरा को तोड़कर उनके करीब तक आ गया. उसके हाथ में पोस्टर था. वो नौकरी की मांग करने पहुंचा हुआ था.

लोहिया पथ फेज 2 के उद्घाटन कार्यक्रम में चूक
लोहिया पथ फेज 2 के उद्घाटन कार्यक्रम में चूक

सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक

पटना : राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. दरअसल, जब सीएम नीतीश आज लोहिया पथ के दूसरे फेज का उद्घाटन करने पहुंचे तो वहां एक युवक हाथों में पोस्टर लेकर उनके बेहद करीब तक पहुंच गया. सीएम सुरक्षा में लगे सुरक्षा घेरे को भी तोड़ते हुए वो एकदम से सीएम नीतीश के नजदीक पहुंच गया और नारे लगाने लगा.

सीएम नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक: इस दौरान सीएम सुरक्षा में शामिल पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. नीतीश ने उसके हाथ में तख्ती देखा तो सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि वो उसे लेकर आएं. मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे को तोड़कर घुसा युवक रोजगार को लेकर नारे लगा रहा था. उसने सीएम नीतीश से गुहार लगाई की उसकी नौकरी दिल्ली के बिहार भवन में लगा दी जाए.

सुरक्षा घेरा तोड़कर सीएम नीतीश के करीब पहुंचा युवक : उसके हंगामे को देखते हुए नीतीश उसकी ओर पलटे लेकिन तब तक सुरक्षा घेरा तोड़कर सीएम के नजदीक पहुंचने के आरोप में आरोपी बेरोजगार युवक को सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया और उसे स्थानीय थाने को सौंप दिया. सीएम ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिया कि युवक के हाथ में जो कागज है उसे ले लें. उसके बाद सीएम आगे बढ़ गए.

''युवक का नाम सुबोध कुमार है और यह अक्सर नीतीश कुमार के कार्यक्रम में जाता रहता है. अपनी नौकरी की मांग को लेकर वहां पहुंचा था, उसके बाद उसे उसके परिजन को बुलाकर उनके हवाले किया जा रहा है.''- संजीत कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष

लोहिया पथ फेज 2 के उद्घाटन कार्यक्रम में चूक: लोहिया पथ के फेज-2 का उद्घाटन किया गया. ये पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया. इस प्रोजेक्ट के चालू होने के बाद बोरिंग कैनाल रोड, बेली रोड में जाम से छुटकारा मिल जाएगा. इसी उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ही ये घटना घट गई. इस मामले में सीएम सुरक्षा से जुड़े अधिकारी जांच कर रहे हैं कि चूक कहां हो गई?

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Nov 10, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details