ETV Bharat / state

Bihar Politics : सीएम का सुरक्षा घेरा भेदने वाले दोनों युवक निकले चेन स्नैचर

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 7:39 PM IST

सीएम नीतीश की सुरक्षा घेरे को तोड़कर दो युवक घुस आए. जब पुलिस ने दोनों युवकों के बारे में जांच की तो पता चला कि दोनों चेन स्नेचर हैं और वो चेन खींचकर भाग रहे थे. इसी बीच वो एक अणे मार्ग तक चले आए. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

जिसने सुबह तोड़ा सीएम नीतीश का सुरक्षा घेरा वो निकले चेन छीनने वाले

पटना : राजधानी पटना में उस समय पुलिस विभाग में खलबली मच गई, जब सुबह-सुबह सीएम नीतीश कुमार टहल रहे थे, उसी दरमियान दो बाइक सवार युवक सीएम सुरक्षा को भेदकर उनके पास तक घुस गए. हालांकि सीएम जल्दी से फुटपाथ पर चढ़ गए और बाइक सवार आगे जाकर डिवाइडर से टकराकर दोनों जमीन पर गिर पड़े. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, सुरक्षा घेरे में घुसा बाइकर.. बचने के लिए फुटपाथ पर चढ़े CM

चेन स्नैचर निकले दोनों युवक : जब दोनों बाइक सवारों से पूछताछ की गई तो दोनों चेन स्नेचर निकले. इन्हीं दोनों लड़के ने सुबह आज पटना के श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र से एक महिला की चेन बीच रोड पर छीन ली थी और फरार हो गए थे. उसी चेन को छीनकर भाग रहे चेन स्नैचर सीएम सुरक्षा घेरे में आ गए. उन्हें पता ही नहीं था कि वो कहां जा रहे हैं.

सीएम की सुरक्षा में चूक का मामला : बता दें कि राजधानी पटना में इन दिनों चेन स्नेचिंग और मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं. उसी कड़ी में आज राजधानी पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में फल खरीद रही महिला से बोरिंग रोड चौराहे पर चेन छीनकर दो युवक बाइक से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि यह दोनों मसौढ़ी के रहने वाले हैं. उसी दरमियान एक लड़का छीना हुआ चेन लेकर फरार हो गया. और फिर उसी बाइक से दो लड़के एक अणे मार्ग की तरफ किसी न किसी को निशाना बनाने जा रहे थे. उसी दरमियान वहां पुलिस ने जब उन्हें रोका तो वह बैरिकेटिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ गए.

बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रहे थे दोनों : उसी बैरिकेडिंग से कुछ ही दूरी पर सीएम नीतीश कुमार टहल रहे थे. वहां भी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुके और लहरिया कट मारते हुए आगे बढ़ गए. हालांकि आगे बढ़ते ही गिर पड़े जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. जब जांच की गई तो पता चला है कि यह दोनों चेन स्नेचर हैं.

''आज सुबह-सुबह व्यक्ति जहां विशिष्ट अतिथि टहलते हैं वहां दो बाइक सवार युवक आ गए थे. हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग के पास इन दोनों युवकों को रोकने का प्रयास किया था. फिर भी ये दोनों भाग निकले और जहां मुख्यमंत्री टहल रहे थे वहां पहुंच गए. वहां भी पुलिस के द्वारा रोका गया, फिर भी ये लोग आगे निकल गए. वहां से कुछ दूरी पर जाकर गिर पड़े. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया और जब जांच की गई तो पता चला कि यह वही लड़के हैं जो अभी पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र से एक फल खरीद रही महिला का चेन स्नेचिंग कर भागे थे.''- राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.