बिहार

bihar

Amit Shah In Bihar: पटना साहिब में मत्था टेकेंगे अमित शाह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Feb 25, 2023, 5:13 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह पटना पहुंच चुके हैं. यहां उन्हें कुछ कार्यक्रमों में शामिल होना है. इसी क्रम में वह पटना साहिब गुरुद्वारा भी जाएंगे (Amit Shah visit Patna Sahib Gurdwara) और मत्था टेकेंगे. पटना साहिब में गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. पूरे परिसर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों के लोग तैनात हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना:बिहार की राजधानी पटना में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Security tightened in Patna for Amit Shah visit ) किये गए हैं. दरअसल, देश के गृहमंत्री अमित शाह का शनिवार को पटना में कई जगह कार्यक्रम है. वह पटना पहुंच चुके हैं. वह पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह महाराज के दरबार में मत्था टेकेंगे और गुरुघर में उपस्थिति दर्ज कराएंगे. इससे पहले पटना में किसान सभा में शामिल होंगे. फिर शाम छह बजे पटना सिटी स्थित पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ेंः Nisith Pramaniks convoy attacked : कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला

किसान सभा में शामलि होने के बाद जाएंगे पटना साहिबःगृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. पटना में सहजानंद सरस्वती सह किसान सभा में शामिल होंगे. इसके बाद पटना साहिब गुरुद्वारा में उनका कार्यक्रम आधा घण्टा का होगा. इस कार्यक्रम में अमित शाह गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र-शस्त्र का दर्शन कर गुरु महाराज की महत्त्ता को जानेंगे. वहीं उनके आने के पूर्व सुरक्षा एजेंसियां गुरुद्वारा परिसर में तैनात हैं. सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगेहबानी की जा रही है. गृहमंत्री अमित शाह के आने के पूर्व सभी पटना साहिब गुरुद्वारा परिसर में चप्पे-चप्पे सुरक्षा एजेंसी के लोग तैनात हैं.

नीतीश कुमार से अमित शाह ने मांगा हिसाबःबिहार दौरे पर सबसे पहले अमित शाह पश्चिमी चंपारण के लौरिया में कार्यक्रम को संबोधित किया. यहां उन्होंने महागठबंधन की नीतीश और तेजस्वी की सरकार को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सपने को लेकर भी तंज कसा. इसके अलावा उन्होंने नीतीश कुमार से हिसाब मांगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी तब बिहार को कितना मिला था और नरेंद्र मोदी ने कितना दिया. वाल्मीकिनगर के कार्यक्रम के बाद अमित शाह का कार्यक्रम नंदनगढ़ में है. यहां वह बौद्ध स्तूप का दर्शन करेंगे. इसके बाद पटना पहुंचेंगे.

लालू पर साधा निशाना, नीतीश से पूछे सवालःवाल्मीकिनगर में अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि नीतीश जी तेजस्वी को कब सीएम बनाईएगा. इसकी तारीख तो बताईए. इसके अलावा उन्होंने लालू यादव पर भी निशाना साधा. गृह मंंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाई तो सोनिया जी और लालू यादव ने इसका विरोध किया. इसलिए लालू यादव के नेतृत्व में बिहार का कल्याण नहीं हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने नीतीश कुमार पर लालू के दबाव में काम करने का आरोप लगाया और विकास योजनाओं के लिए जमीन मुहैया नहीं कराने की बात कही.

"नीतीश जी तेजस्वी को कब सीएम बनाईएगा. इसकी तारीख तो बताईए. केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी तब बिहार को कितना मिला था और नरेंद्र मोदी ने कितना दिया. आज मैं हिसाब लेकर आया हूं. कश्मीर से धारा 370 हटाई तो सोनिया जी और लालू यादव ने इसका विरोध किया. इसलिए लालू यादव के नेतृत्व में बिहार का कल्याण नहीं हो सकता है"-अमित शाह, गृह मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details