बिहार

bihar

Bihar politics: नागालैंड के बाद गुजरात में भी चिराग ने जदयू को दिया झटका

By

Published : Feb 5, 2023, 4:53 PM IST

नागालैंड में चुनाव के पहले जदयू नेताओं ने पार्टी छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में शामिल हुए थे. अब गुजरात के सौराष्ट्र से भी जदयू में टूट की खबर आ रही है. एमडी साइंस विश्वविद्यालय के छात्र नेता भूरा भाई के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने पार्टी की सदस्यता (Break in JDU in Gujarat Saurashtra) ग्रहण की.

जदयू में शामिल.
जदयू में शामिल.

जदयू को झटका.

पटना:नागालैंड के 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाला है. बिहार की 3 क्षेत्रीय पार्टियां जदयू, राजद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी चुनाव में उतर रही है. बिहार में गठबंधन होने के बावजूद राजद और जदयू नागालैंड चुनाव में अलग-अलग मैदान में है, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास भी बीजेपी के खिलाफ अपना उमीदवार ना उतारकर जदयू और राजद उम्मीदवार के सामने अपना उमीदवार उतारेगी. वहीं चुनाव से पहले ही जदयू को झटका लगा है. उनकी पार्टी के 35 नेता लोजपा में शामिल हो (JDU leader joins LJP) गये.

इसे भी पढ़ेंः Nagaland Assembly Election: बिहार का बदला चिराग ने नागालैंड में पूरा किया, JDU राज्य इकाई LJPR में शामिल

चिराग ने बधाई दीः जदयू को लोजपा (रामविलास) ने नागालैंड के बाद गुजरात में भी झटका दिया है. गुजरात के सौराष्ट्र स्थित एमडी साइंस विश्वविद्यालय के छात्र नेता भूरा भाई के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने यामिनी मिश्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, छात्र(लोजपा-रामविलास) की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गये. सभी छात्रों का स्वागत करते हुए चिराग ने उनको बधाई दी और पार्टी को मजबूत करने के लिए संकल्पित होने को कहा.

बिहार में भी होगी टूटः प्रोफेसर विनीत सिंह ने कहा कि साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जिस तरह से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास में नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को अर्श से फर्श पर लाकर पटका था, वहीं 2023 के नागालैंड विधान सभा चुनाव में देखने को मिलेगा. हालांकि उन्होंने दावा किया है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यहां भी देखने को मिलेगा कि जदयू के कई बड़े नेता टूटकर लोक जनशक्ति पार्टी का दामन थामेंगे.

इसे भी पढ़ेंः LJP will contest in Nagaland: जदयू ने कहा-'वोट कटवा के रूप में खुद को स्थापित कर रहे हैं चिराग पासवान'

"देश के हर कोने में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विजन और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के विचारों से सहमत होकर दूसरे दल के नेता, पार्टी में शामिल हो रहे हैं. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यहां भी देखने को मिलेगा कि जदयू के कई बड़े नेता टूटकर लोक जनशक्ति पार्टी का दामन थामेंगे"- प्रोफेसर विनीत सिंह, प्रवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

ABOUT THE AUTHOR

...view details