ETV Bharat / state

RJD Nagaland Election: नागालैंड में राजद ने की पहले उम्मीदवार के नाम की घोषणा, सेंकथुंग जैमी को बनाया प्रत्याशी

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 7:59 PM IST

नागालैंड में एक तरफ जदयू की तैयारी चल रही है तो वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने भी कमर कस ली है. राजद ने अपना पहला टिकट सिंबल उम्मीदवार को दिया. राजद ने सनीस विधानसभा से सेंकथुंग जैमी को प्रत्याशी बनाया है. पढ़ें पूरी खबर..

RJD Nagaland Election
RJD Nagaland Election

पटना: नागालैंड में चुनावों की घोषणा के साथ ही बिहार में इसकी सरगर्मी बढ़ी हुई है. राष्ट्रीय जनता दल ने भी नागालैंड में अपने चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है. शुक्रवार को पार्टी ने अपना पहला टिकट सिंबल उम्मीदवार को दिया. राजद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नागालैंड प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक दीमापुर में की गई. इस बैठक की अध्यक्षता नागालैंड राजद प्रदेश अध्यक्ष निखेजे सुमी ने की.

पढ़ेंः ललन सिंह का दावाः 'राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने का जो मिशन सौंपा गया है उसे नागालैंड चुनाव में हासिल कर लेंगे'


राजद ने सेंकथुंग जैमी को बनाया प्रत्याशी: इस मीटिंग में नागालैंड के कई राजद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की बात की. कई उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया और सर्वसम्मति से नागालैंड में पहला टिकट सिंबल देते हुए सेंकथुंग जैमी को 39, सनीस विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया गया. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने फोन कर घोषित प्रत्याशी को बधाई दी और चुनाव को मजबूती से लड़ने की बात कही. बता दें कि जल्द ही नागालैंड में अन्य सीटों पर भी राजद प्रत्याशियों की घोषणा करने की तैयारी चल रही है.

राजद की हुई अहम बैठक: बैठक में नागालैंड के राजद प्रभारी-सह-बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव, नागालैंड राजद महिला सेल की अध्यक्षा हिटोली रेगना, नागालैंड राजद के प्रदेश महासचिव विलियम वत्सा, नागालैंड राजद के युवा अध्यक्ष किएझे सोहे, पटना राजद के अध्यक्ष महताब आलम, राजद के प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, पटना राजद के प्रधान महासचिव नौसाद अख्तर, नागालैंड अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष गुड्डू अली सहित नागालैंड राजद के सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

नागालैंड में 27 फरवरी को है चुनाव: नागालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. 2 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी. 7 फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 12 सीट पर जीत मिली थी. वहीं नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (एनडीपीपी) को 18 सीटें और नागा पीपल्स फ्रंट एनपीएफ को 26 सीटों पर जीत मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.