बिहार

bihar

मुंबई में बिहारियों पर हमले क्यों? सुनिए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का जवाब

By

Published : Nov 23, 2022, 7:54 PM IST

Aaditya Thackeray Patna Visit शिवसेना-यूबीटी नेता और महा विकास अघाड़ी सरकार में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को पटना पहुंचे. यहां उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुख्यंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. दो घंटे के पटना दौरे पर पहुंच बाला साहेब ठाकरे के पोते ने कहा कि, जो युवा रोजगार और संविधान को बचाने के लिए काम करना चाहते हैं वो आपस में बातचीत करेंगे तब ही देश में कुछ अच्छा कर सकेंगे. साथ ही उत्तर भारतीयों पर क्यों बोले आदित्य ठाकरे, पढ़ें

आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे

पटना:महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आदित्य ठाकरे (Shiv Sena leader Aditya Thackeray) ने आज बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) से पटना में उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात (Aditya Thackeray Tejashwi Yadav Meeting) की. आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi) भी तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पहुंचे. महाराष्ट्र और बिहार के इन दोनों नेताओं की यह शिष्टाचार भेंट थी. इस मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे तेजस्वी यादव के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए पहुंचे. इस मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी और नीतीश कुमार की तारीफ की. वहीं आदित्य ठाकरे उत्तर भारतीयों के सवाल (aditya thackeray on attack biharis in mumbai) पर भी बयान दिया.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव और CM नीतीश से मिले आदित्य ठाकरे, जानिए क्या हुई बात

मुंबई में बिहारियों पर हमले क्यों? :आदित्य ठाकरे ने आगे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा का बिहार में काम अच्छा चल रहा है. नीतीश कुमार से भी मुलाकात हुई. अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई. पर्यावरण है, विकास है. एक सवाल पर कि मुंबई में बिहारियों पर हमले होते हैं इस पर जवाब देते हुए आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ये तो बीजेपी वाले कराते हैं.

''जो भी युवा इस देश के लिए काम करना चाहता है, महंगाई के खिलाफ काम करना चाहता है, रोजगार संविधान के लिए काम करना चाहता है तो सभी अगर बातचीत करते रहेंगे तो देश में कुछ अच्छा कर सकेंगे. आज की सबसे अहम बात यही थी कि मुलाकात करनी थी. ये दोस्ती आगे चलती रहेगी. राजनीति करना जरूरी नहीं है. काम करना है तो कोई भी कर सकता है.''- आदित्य ठाकरे, शिवसेना नेता

दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को दिए तोहफे :पटना पहुंचते ही आदित्य ठाकरे ने बुधवार दोपहर तेजस्वी यादव से मिलने के लिए सीधे राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान आदित्य ने तेजस्वी को मराठी शॉल दिया. साथ ही शिवाजी महाराज की एक मूर्ति भेंट की. वहीं तेजस्वी ने आदित्य को मिथिला पेंटिंग की चादर भेंट की. साथ ही लालू यादव पर लिखी दो पुस्तकें भी दीं. इसके बाद दोनों नेताओं की बातचीत हुई.

आदित्य ठाकरे ने की तेजस्वी की तारीफ: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि तेजस्वी यादव से काफी बार बात हुई है. पहली बार मुलाकात हुई है. इसे कोई औ लेवल न दें. अच्छी दोस्ती बनी रहे. ये दोस्ती आगे भी चलेगी. एक साथ काम करेंगे. सारे युवाओं को एक साथ आना चाहिए. आप देखिए तो हमारी उम्र भी लगभग बराबर ही है.

विपक्षी एकजुटता है मकसद? : हालांकि बड़ा सवाल ये है कि आखिर आदित्य ठाकरे का पटना दौरा क्यों? बताया जा रहा है कि इस दौरे के मकसद विपक्षी एकजुटता है. तेजस्वी यादव जब से सत्ता में वापस आए हैं तब से ही वो कई विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में जुटे हैं. आदित्य से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी विपक्षी एकजुटता का जिक्र किया.

क्या बोले तेजस्वी? :आदित्य ठाकरे से मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब कोई युवा पॉलिसी मेकिंग और डिसीजन मेकिंग में आता है और नेतृत्व करता है तो बड़ी खुशी की बात है. अभी चुनौती संविधान को बचाने की और लोकतंत्र को बचाने की है.

''अभी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हमारे सामने है और इसे बचाने के लिए हमसे जो बनेगा वो हम करेंगे.''- तेजस्वी यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details