बिहार

bihar

पटना : बंदूक की नोंक पर ज्वेलरी शॉप से 80 से 90 लाख की लूट, दुकानदार पर हमला

By

Published : Feb 4, 2020, 11:18 PM IST

जानकारी के मुताबिक 4 की संख्या में अपराधी ज्वेलरी दुकान में खरीदारी के इरादे से आए और मौके देखकर वारदात को अंजाम देने में लग गए.

ज्वेलरी शॉप में लूट
ज्वेलरी शॉप में लूट

पटना:प्रदेश में अपराध चरम पर है. ताजा मामला राजधानी के खगौल का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने भीड़-भाड़ वाले इलाके के शिवम ज्वेलर्स में 80 से 90 लाख की लूटपाट की. अपराधियों ने सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ नकद पर भी हाथ साफ किया. घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

जानकारी के मुताबिक 4 की संख्या में अपराधी ज्वेलरी दुकान में खरीदारी के इरादे से आए और मौके देखकर वारदात को अंजाम देने में लग गए. दुकानदार सुजीत कुमार की ओर से विरोध किए जाने पर अपराधियों ने उन पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया. फिलहाल, निजी अस्पताल में दुकानदार का इलाज जारी है.

ज्वेलरी शॉप में लूट

प्लानिंग के साथ दिया वारदात को अंजाम
घायल दुकानदार सुजीत ने बताया कि पहले एक बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में आया. उसने शादी-ब्याह के लिए गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी दिखाने को कहा. दुकानदार ने ग्राहक की बात मानकर तिजोरी की चाबी मंगवाई और गहने, जेवरात दिखाने लगा. इतने में बाहर मौजूद बदमाश ने दुकान का शटर गिराया. बदमाशों ने दुकान में मौजूद दुकानदार सुजीत के साथ दो अन्य स्टाफ को हथियार के बल पर कब्जे में किया और लूटपाट को अंजाम देने लगे.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर रामकृपाल का तंज- 'जाएं और देखें, दिल्ली से अच्छे हाल में हैं बिहार के गांव'

सूचना मिलते ही पहुंचे एसएसपी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस, एसएसपी उपेन्द्र शर्मा, सिटी एसपी, डीएसपी सभी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लुटेरों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम मार्केट और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. साथ ही आसपास के इलाकों में छापेमारी भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details