ETV Bharat / state

मसौढ़ी में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान, डाक मतपत्र के जरिए डाले वोट - voting in masaurhi

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 2:19 PM IST

Voting In Masaurhi: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मसौढी में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया. दरअसल मसौढ़ी विधानसभा के अंतर्गत कुल 29 मतदाताओं द्वारा प्रपत्र 12-डी में होम वोटिंग हेतु आवेदन दिया गया था, जिनके लिए यह व्यवस्था कराई गई है.

मसौढी में मतदान
मसौढी में मतदान (Etv Bharat)

पटना: लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 85+ वर्ष आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है. यह मतदान कार्य दो दिनों तक चलेगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के पहले दिन पूरी की गई, जहां 7 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट से मतदान किया है.

चार मतदान केंद्र पर सात वोटिंग: मसौढ़ी में एसडीएम सह निर्वाचि पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने बताया कि '85 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग और सभी दिव्यांग मतदाताओं के लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें मसौढी प्रखंड में 12 मतदान केंद्र और धनरूआ प्रखंड में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल मसौढी विधानसभा में 29 पोस्टल बैलट मतदाता हैं जिनका मतदान चल रहा है.'

डाक मतपत्र से मतदान करते बुजुर्ग मतदाता
डाक मतपत्र से मतदान करते बुजुर्ग मतदाता (ETV Bharat)

29 मतदाताओं ने दिया था आवेदन: गौरतलब है कि पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मसौढ़ी विधानसभा के अंतर्गत कुल 29 मतदाताओं द्वारा प्रपत्र 12-डी में होम वोटिंग हेतु आवेदन दिया गया था. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी-सह-एसडीएम अमित कुमार पटेल ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान संपन्न कराने हेतु मतदान दलों का गठन किया है, जिसके तहत मतदान कराई जा रही है.

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मुकाबला: बता दें कि सातवें चरण यानी 1 जून को मतदान होना है. इस सीट पर लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती महागठबंधन से और रामकृपाल यादव बीजेपी उम्मीदवार हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बता दें कि दोनों प्रत्याशी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. रामकृपाल यादव को 2014 और 2019 में जीत मिली वहीं मीसा भारती को दोनों बार हार का सामना करना पड़ा. अब देखना है कि कौन इसबार तिकड़ी लगाने में कामयाब होते हैं?

यह भी पढ़ेंः इस लग्जरी गाड़ी से पीएम मोदी करेंगे रोड शो, जानिये क्या है इसमें खास - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.