ETV Bharat / sports

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स का लकी चार्म है ये खतरनाक बल्लेबाज, मैदान पर उतरते ही देता है जीत की गारंटी - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 2:08 PM IST

SRH vs RR Qualifier 2: आरआर और एसआरएच के बीच आज आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर खेला जाने वाला है. इस मैच में राजस्थान के पास एक लकी चार्म है, जब-जब वो इस सीजन उनके लिए मैदान पर उतरा है, तब-तब उनकी टीम को जीत मिली है. ऐसे में वो इस नॉकआउट मैच में टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है. पढ़िए पूरी खबर...

Rajasthan Royals
राजस्थान रॉयल्स (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: रास्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 की पूरी यात्रा काफी उतार चढ़ाव से भरी रही है. इस टीम ने शुरुआत में पूरी तरह से डोमिनेट किया और शुरुआत 9 में से कुल 8 मुकाबले जीतकर 16 अंकों के साथ टॉप पर जगह बनाए रखी. इसके बाद टीम का डाउनफॉल शुरु हुआ और अंतिम 6 मैचों में से राजस्थान को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली जबकि उसे 4 हार का समना करना पड़ा, इसके साथ टीम को लीग स्टेज में नंबर 3 पर रहना पड़ा और इसका नुकसान उसे एलिमिनेटर खेल कर उठाना पड़ा. आरआर अगर दूसरे या पहले नंबर पर अपना अभियान खत्म करती तो शायद क्वालीफायर 1 खेलकर फाइनल में जगह बना सकती थी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ टीम को निराशा हाथ लगी. अब राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है.

राजस्थान रॉयल्स का लकी चार्म हैं हेटमायर
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर एक लकी चार्म रहे हैं. उनकी टीम में मौजूदगी में राजस्थान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उनके बिना टीम को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. हेटमायर ने टीम में वापसी करते ही राजस्थान को एलिमिनेटर में जीत दिला दी. अब वो टीम में मौजूद हैं, ऐसे में राजस्थान के फैंस अपने लकी चार्म से टीम को क्वालीफायर 2 में जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

हेटमायर ने राजस्थान के लिए शुरुआत के 11 मुकाबले खेले. इस दौरान टीम को 9 मैचों में जीत मिली और 2 मैचों में हार मिली. इसके बाद हेटमायर चोट के चलते टीम से बाहर हो गए और उनकी गैरमौजूदगी में टीम ने 4 मैच खेले, इस दौरान राजस्थान को 3 मैचो में हार मिली, जबकि टीम सिर्फ 1 मैच जीत पाई. इस दौरान राजस्थान का एक मैच बेनतीजा भी रहा. अब हेटमायर एक बार फिर टीम के साथ क्वालीफायर 2 में नजर आएंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम अब राजस्थान को जीत मिलती है या फिर हार.

हेटमायर ने 11 मैचों की 8 पारियों में 109 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 24 मई यानी शुक्रवार को आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर खेला जाने वाला है. इस मैच में संजू सैमसन और पैट कमिंस के बीच दिलचस्प जंग देखनो को मिलने वाली है.

ये खबर भी पढ़ें : SRH Vs RR: बारिश के कारण नहीं हो पाया मैच तो कौनसी टीम बनाएगी फाइनल में जगह, जानिए पूरा गणित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.