बिहार

bihar

विशेष विमान से पटना पहुंचा 105 ऑक्सीजन कंसंट्रेटरर्स, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र का जताया आभार

By

Published : May 26, 2021, 9:54 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अनुसार भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से 105 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 18 हजार भीटीएम, 11880 N95 मास्क और 60 बाईपेप, उससे जुड़े एसेसरीज पटना पहुंचा है.

105 Oxygen Concentrators
105 Oxygen Concentrators

पटना:वायुसेना का विशेष विमान मंगलवार सुबह ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स लेकर पटना पहुंचा. पटना एयरपोर्ट पर वायुसेना के विमान से 105 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को उतारकर बिहार सरकार के हवाले कर दिया गया. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर दी है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पुन: भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से 105 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 18 हजार भीटीएम, 11880 N95 मास्क और 60 बाईपेप, उससे जुड़े एसेसरीज पटना पहुंचा. भारत सरकार का हृदय से आभार.

ये भी पढ़ें:तूफान के बीच रेलवे ने 24 घंटे में पहुंचाई 969 टन ऑक्सीजन

बता दें कि बिहार में कोरोना के रफ्तार पर ब्रेक लगी है. आंकड़ा 15,000 से घटकर 3,000 के आसपास पहुंच गया है. फिलहाल संक्रमित 2% के आसपास हैं. मंगलवार को बिहार में 1,44000 से ज्यादा टेस्ट किया गया जिसमें 3,306 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, संक्रमण को लेकर बिहार को लागातार केंद्र की ओर से मदद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details