बिहार

bihar

नवादा में वन विभाग के हत्थे चढ़ा लकड़ी तस्कर, 8 साल से जंगल की बेशकीमती लकड़ी का करता था तस्करी

By

Published : Dec 5, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 1:02 PM IST

नवादा में लकड़ी तस्कर गिरफ्तार

नवादा में लकड़ी तस्कर गिरफ्तार (Wood smuggler arrested in Nawada) हुआ है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. तस्कर जंगल से बेशकीमती लकड़ियों को चोरी कर बेचा करता था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा: बिहार के नवादा में वन विभाग की पुलिसने रजौली जंगल से लाखों की बेशकीमती लकड़ियों के साथ एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार (Wood smuggler arrested from Rajauli forest) किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. गिरफ्तार लकड़ी तस्कर की पहचान रजौली के छतनी गांव निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें-नवादाः जंगलों से लकड़ी की तस्करी, 12 साइकिल पर लदी लकड़ियां जब्त


रजौली जंगल से बेशकीमती लकड़ियों का कारोबार:बताया जा रहा है कि पिंटू रजौली जंगल से बेशकीमती लकड़ियों को काटकर वाहन से ले जा रहा था. तभी वन विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद वन विभाग की पुलिस ने बिना समय गवाए अवैध जंगली लकड़ी के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जब्त लकड़ियों की कीमत लाखों में मानी जा रही है. गिरफ्तार लकड़ी तस्कर पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.



रजौली जंगल से झारखंड में लकड़ी तस्करी: बता दें कि लकड़ी तस्कर रजौली जंगल से बेशकीमती लकड़ियों को काटकर झारखंड में बेच रहे हैं. जिसके कारण रजौली जंगल धीरे-धीरे वीरान होता जा रहा है. हालांकि वन विभाग की टीम लकड़ी के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई भी कर रही है. पकड़ा गया व्यक्ति बेशकीमती लकड़ियों को झारखंड में बेचने का काम किया करता है. वह बड़े पैमाने पर माफिया के रूप में भी जाने जाता है. लगभग 8 वर्षों से इस तरह का काम कर रहा है. वहीं ये माफिया वन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर बड़े पैमाने पर हरे-भरे पेड़ को काट रहे हैं.

पढ़ें-बगहा: 3 लकड़ी तस्कर गिरफ्तार, सागवान की 5 गुल्लियां और आरी जब्त

Last Updated :Dec 5, 2022, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details