बिहार

bihar

नवादा में ट्रक ड्राइवर ने की खुदकुशी, मौत से पहले फेसबुक लाइव कर बयां किया दर्द

By

Published : Dec 27, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 11:29 AM IST

नवादा में ट्रक ड्राइवर ने की खुदकुशी (Truck Driver Commits Suicide in Nawada) कर ली. उसने मौत से पहले फेसबुक पर लाइव होकर अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

नवादा: बिहार के नवादा में पारिवरिक कलह(Family Dispute in Nawada)से तंग आकर के 35 वर्षीय ट्रक चालक बबलू राम ने आत्महत्या की है. घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की है. घटना से संबंधित फेसबुक लाइव का एक वीडियो सोमवार की सुबह से वारिसलीगंज में वायरल हो रहा है. वीडियो देखने वाला हर इंसान बबलू की मौत का कारण उसकी पत्नी को बता रहा है. मृतक ट्रक ड्राइवर बबलू ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव कर कहा है कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध गांव के ही एक शख्स से है.

पढ़ें-नवादा में आत्महत्या: पत्नी से लड़ने के बाद पति ने फंदे से झूलकर की खुदकुशी



पत्नी के अवैध संबंध ने ली युवक की जान: मृतक के वायरल वीडियो के अनुसार उक्त सभी युवकों का अवैध संबंध उसकी पत्नी से था, जो वह किसी प्रकार झेल रहा था. हालांकि जब इन अत्याचारियों का अत्याचार उसकी बहन पर होने लगा, तब उसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया. सभी आरोपियों को सजा दिलाने के उद्देश्य से उसने फेसबुक पर लाइव आकर सभी का नाम बताया और मौत को गले लगा लिया. वहीं जब तक लोगों ने उसकी बिगड़ी स्थिति को देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.



ओवरलोडिंग के तहत पकड़ा गया था ड्राइवर:बता दें किमृतक के सभी परिजन जमुई गए हुए हैं, उसका शव गांव नहीं पहुंचा है. वहीं ग्रामीण मृतक के फेसबुक के कथन को मौन रह कर स्वीकारते हुए अफसोस जताते नजर आ रहे हैं. वहीं रविवार की रात्रि जमुई में श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में खड़े ओवरलोडिंग के मामले में ट्रक को पकड़ के रखा गया था, तभी चालक ने घटना को अंजाम दिया. जब तक अन्य ट्रक के चालक की नजर पड़ती तब तक उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी और अस्पताल ले जाने के क्रम में चालक की मौत हो गई.

पढ़ें-नवादा में 50 वर्षीय शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Last Updated : Dec 27, 2022, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details