बिहार

bihar

Nawada Crime: अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए 1.92 लाख कैश, रो-रोकर सुनाई आपबीती

By

Published : Jan 25, 2023, 8:45 PM IST

Nawada News नवादा नारदीगंज रोड में गढ़पर में एक दुकान के पास खड़ी बाइक की डिक्की से बदमाशों ने 1.92 लाख रुपये उड़ा ले गए. बदमाशों ने 24 घंटे के अंदर एक ही स्थान पर दूसरी घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए चोर की पहचान करने में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में बाइक की डिक्की से रुपये गायब
नवादा में बाइक की डिक्की से रुपये गायब

नवादा:बिहार के नवादामें 1.92 लाख की लूट (Loot of 1.90 lakhs in Nawada) का मामला सामने आया है. जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. घटना नवादा शहर के नारदीगंज गढ़पर रोड की है. जहां एक शख्स की बाइक की डिक्की से बेखौफ बदमाशों ने लाख रुपए कैश उड़ा लिए. 24 घंटे के अंदर एक ही स्थान पर दूसरी घटना है.

ये भी पढ़ें : Nawada Crime: नवादा के दो शख्स की गया में पीट-पीटकर हत्या, बेटी के लिए गये थे लड़का देखने

एसबीआई से निकासी कर जा रहे थे घर: मिली जानकारी के मुताबिक नारदीगंज गढ़पर रोड में बुधवार की दोपहर बदमाशों ने बाइक की डिक्की से 1.92 लाख रुपए लेकर कर फरार हो गए. बताया जाता है कि अतीश कुमार पिता बच्चू प्रसाद यादव नगर थाना क्षेत्र के घंघौली गांव के निवासी हैं. वे एसबीआई की नवादा शाखा से रुपए की निकासी कर घर जा रहे थे.

"एसबीई से रुपए निकालकर नारदीगंज रोड में गढ़पर में कृष्णा मोदी की दुकान के समीप कुछ सामान की खरीदारी करने लगा था. बदमाशों ने लोहे का चाबी से बाइक की डिक्की खोल ली और पैसे निकालकर रफूचक्कर हो गए."-अतीश कुमार, पीड़ित

रो रोकर सुनाई आपबीती:घटना के बाद पीड़ित ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई. लूट के बाद पीड़ित काफी देर तक बदहवास रहा. जिसके बाद उसने थाने जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी. जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है. दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

24 घंटे पहले भी थी घटना :बता दें की इसी स्थान पर 24 घंटे पहले सिसवा गांव के दिनेश सिंह का 2 लाख रुपए भरा बैग बदमाशों ने उड़ा लिया था. बीते मंगलवार की घटना का खुलासा करने में पुलिस जुटी हुई थी कि इस नई घटना ने परेशानी बढ़ा दी है. पीड़ित द्वारा नगर थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है. लगातार घटना से आसपास के व्यवसायियों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details