बिहार

bihar

Nalanda Flood: लगातार हो रही बारिश से बढ़ा पंचाने नदी का जलस्तर, निचले इलाकों में घुसा पानी

By

Published : Jun 21, 2021, 1:04 PM IST

बिहार के नालंदा में पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में पानी घुसने लगा है. बिहारशरीफ शहर के सोहसराय थानान्तर्गत सलेमपुर, हबीपुरा, सोहसराय में पंचाने नदी का पानी सड़कों पर पहुंच गया है. लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. बाढ़ के संभावित खतरे को लेकर प्रशासन का कहना है कि जिले में संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह नजर बनाये हुए है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा
नालंदा

नालंदा: पिछले 10 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण पंचाने नदी समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी हैं. बिहारशरीफ ( Biharsharif ) शहर के कई इलाके भी जलमग्न हो गए हैं. पंचाने नदी ( Panchane River) का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाके के लोगों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है.

निचले इलाकों में घुसा पानी
नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते पानी अब निचले इलाकों में घुसने लगा है, जिस कारण नदी के तटीय इलाके में रहने वाले लोग खौफ के साए में जीने लगे हैं. बिहारशरीफ शहर के सोहसराय थानान्तर्गत सलेमपुर, हबीपुरा, सोहसराय में पंचाने नदी का पानी सड़कों पर पहुंच गया है. जिस कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है.

सड़क पर आया पंचाने नदी का पानी

यह भी पढ़ें: बोले मंत्री संजय झा- 'बाढ़ को लेकर विभाग मुस्तैद, गंडक में फ्लैश फ्लड से हालात गंभीर'

सड़कों पर आया पंचाने नदी का पानी
लोगों ने कहा कि महंगाई और लॉकडाउन ने पहले से आम आदमी की कमर तोड़ रखी थी. अब बाढ़ ने दस्तक दे दी है. यही आलम रहा तो जीना मुहाल हो जाएगा. वहीं, पंचाने नदी का पानी सड़कों पर आ जाने को लेकर लोगों ने बताया कि जलालपुर, सोहसराय, सोहडीह, सलेमपुर इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ने लगा है. आने वाले समय में शहर के कई मोहल्ले बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं.

नदी का जलस्तर बढ़ने से लोग चिंतित

बाढ़ के संभावित खतरे पर प्रशासन की नजर
नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नालंदा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन संभावित बाढ़ के खतरे पर पूरी तरह नजर बनाये हुये है. लोगों तक हरसंभव सहायता पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

'कैचमेंट एरिया की नदियां है. उस पर प्रशासन की नजर है. झारखंड में होने वाली बारिश के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. उन जगहों पर होने वाली बारिश का असर नालंदा की नदियों पर पड़ता है. इसको देखते हुये अभियंता व प्रशासनिक अधिकारी से बातचीत की जा रही है'.- योगेंद्र सिंह, नालंदा डीएम

पंचाने नदी का जल स्तर बढ़ा

यह भी पढ़ें:बिहार में मानसून की सक्रियता, इस साल सामान्य से 130 प्रतिशत अधिक बारिश का रिकॉर्ड

बाढ़ को लेकर बज चुकी है खतरे की घंटी
बता दें कि बिहार (Bihar) में मानसून (Monsoon) नेअभी दस्तक ही दी है. लेकिन कुछ दिनों से हो रही बारिश (Heavy Rainfall) से बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कमला बलान, गंडक और बागमती ने उफान मारना शुरू कर दिया है. कोसी और गंगा का जल स्तर भी धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो चुका है. बिहार में बाढ़ को लेकर प्राशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. छोटी-बड़ी सभी नदियों के जलस्तर का बारिकी से मुआयाना कर रहा है. ताकि समय रहते लोगों को आगाह किया जा सके और जान माल की क्षति होने से बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें: Video: देखिए बिहार में बाढ़ का खौफनाक मंजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details