बिहार

bihar

नालंदा में ट्रक ने पुलिस कार में मारी टक्कर, 2 पुलिसकर्मी जख्मी, बाल कैदियों को लाने जा रहे थे पटना

By

Published : Apr 12, 2022, 12:33 PM IST

नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के दरियापुर मोड़ पर (Road Accident In Nalanda) सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. जिसमें में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए है. पढ़ें पूरी खबर..

Two policemen injured in road accident in Nalanda
Two policemen injured in road accident in Nalanda

नालंदा:बिहार की सड़कों पर वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार (Accident In Bihar) से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला जिले के बिंद थाना क्षेत्र (Nalanda Bind Police Station) के दरियापुर मोड़ के पास की है. यहां आनियंत्रत ट्रक ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार (Truck Hit Police Vehicle In Nalanda) दी. जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए. इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों घायलों को बिंद पीएचसी में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें -सड़क हादसे में जिला पार्षद विकास सिंह के रिश्तेदार की मौत, दो अन्य की हालत नाजुक

अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर: घायलों की पहचान सहरसा के रामशंकर यादव और खगड़िया के हवलदार नंदू के रूप में की गई है. दोनों पटना में कार्यरत हैं. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि स्कॉर्पियो से दोनों पुलिसकर्मी पटना से शेखपुरा जा रहे थे. शेखपुरा से इनको बाल कैदी को लेकर वापस पटना जाना था. इसी दौरान रास्ते में ही विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. इस घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें -ऑटो और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों की पुलिस के साथ झड़प

दोनों पुलिसकर्मियों को किया गया रेफर: इस घटना के बाद दोनों पुलिस कर्मी घायल अवस्था में सड़क पर पड़े रहे. सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों घायलों को बिंद पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां दोनों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां दोनों घायल पुलिसकर्मी का इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -Road Accident In Lakhisarai: तेज रफ्तार ट्रक ने 3 को कुचला, 2 की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details