बिहार

bihar

नालंदा: फोटो खिंचवाने आया युवक स्टूडियो का कैमरा लेकर फरार, वारदात CCTV में कैद

By

Published : Mar 7, 2022, 11:03 PM IST

नालंदा में चोरी की घटना हुई है. एक युवक फोटो खिंचवाने के बहाने फोटो स्टूडियो में घुस आया और फिर करीब 80 हजार मूल्य का कैमरा लेकर फरार हो गया. घटना CCTV में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में डिजीटल कैमरा लेकर भागा चोर
नालंदा में डिजीटल कैमरा लेकर भागा चोर

नालंदा: बिहार में चोरी की घटना आम हो गई है. ताजा मामला नालंदा जिले के नगरनौसा थाना (Nagarnausa Police Station) क्षेत्र का है. जहां फोटो स्टूडियो से 80 हजार रुपये मूल्य का D-5100 कैमरा चोरी हो (Theft at photo Studio) गई. एक युवक फोन करके फोटो खिंचवाने के लिए आया. फिर फोटो खिंचवाई और मौके मिलते ही कैमरा लेकर फरार हो गया. हालांकि चोरी कर भागते हुए युवक सीसीटीवी में कैद हो गया है.

यह भी पढ़ें:कूरियर कंपनी में चोरी की वारदात CCTV में कैद, ढाई लाख नकद समेत कई कीमती सामानों की चोरी

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बडीहा रोड पर रूपा फोटो स्टूडियो है. जिसे सत्येंद्र कुमार नाम का व्यक्ति चलाता है. पीड़ित ने बताया कि सोमवार की सुबह 8 बजे अनजान नंबर से फोन आया कि फोटो खिंचवाना है. दुकान खुलने के बाद वो शख्स आया और फोटो खिंचवाई. फिर थोड़ी देर बाद आकर फोटो ले जाने की बात कही. इसी बीच दुकान के बाहर कुछ लोगों से बात करने लगा. इतने में ही फोटो खींचवाने वाला व्यक्ति दुकान में आया और टेबल पर रखे कैमरे को लेकर रफूचक्कर हो गया.

इससे पहले की कुछ समझ में आ पाता तब तक बदमाश युवक वहां से फरार हो चुका था. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गया. पीड़ित दुकानदार ने नगरनौसा थाना में अज्ञात बदमाश के खिलाफ आवेदन दिया है. जिसमें 80,000 रुपए के कैमरे की चोरी की बात कही गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. युवक की पहचान होते ही गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें:SBI ग्राहक सेवा केंद्र का ताला काटकर चोर उड़ा ले गए नकदी और लैपटॉप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details