बिहार

bihar

नालंदा में किशोर को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, गंभीर सदर अस्पताल में इलाजरत, VIDEO

By

Published : Dec 16, 2022, 10:44 AM IST

नालंदा में मारपीट में किशोर बुरी तरह (Crime In Nalanda) जख्मी हो गया है. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर दोनो तरफ से विवाद हुआ. उसके बाद कुछ लड़कोें ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में किशोर के साथ मारपीट
नालंदा में किशोर के साथ मारपीट

नालंदा में मारपीट का वीडियो वायरल

नालंदा:बिहार केनालंदा में किशोर को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया (Fight In Nalanada) गया है. बिहार थाना क्षेत्र में किशोर अपनी स्कूटी से घर का सामान लेकर लौट रहा था. उसी समय उसकी स्कूटी किसी और की स्कूटी में टच हो गई. जिसके बाद उसने मारपीट करना शुरु कर दिया. मारपीट समाप्त होने के बाद लोगों ने जख्मी हुए किशोर को अस्पताल में पहुंचाया. जहां इलाज जारी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. जिसका वीडियो काफी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-भीड़ का इंसाफ ! 5 साल की बच्ची को कुचलने वाले ड्राइवर को गुस्साई भीड़ ने जिंदा जलाया, मौत

जमुई में मारपीट का वीडियो वायरल:यह मामला महलपर मोड़ के पास का है. जहां कुछ बदमाशों ने मामूली से विवाद में स्कूटी सवार किशोर की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाश किशोर को सड़क पर घसीटकर बेल्ट, पंच और लात-घूंसे से पिटाई कर रहे हैं. साफतौर पर यह भी दिख रहा है कि दबंगों के दहशत के कारण कोई बीच-बचाव को आगे कोई नहीं आया. सूचना मिलते ही मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे बड़े भाई को भी दबंगों ने नहीं बख्शा और पिटाई कर दिया. उसके बाद सभी लोग वहां से भाग गए. उस वीडियो ने साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दुकान से सामान लेकर लौट रहे किशोर को कुछ बदमाशों ने सड़क पर घेरकर काफी देर तक पीट रहे हैं. जख्मी युवक की पहचान महलपर निवासी मो. बिलाल के रुप में हुई हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

गाली- गलौज के बाद हुई मारपीट:किशोर ने बताया कि वह घर का सामान लेकर बाजार से लौट रहा था. उसी समय महलपर मोड़ के पास एक स्कूटी टच हो गई. जिसके बाद वह गुस्सा होकर गाली गलौज करने लगा. उसके बाद कॉल कर अपने सहयोगियों को बुलाकर किशोर को सड़कों पर घसीटकर मारपीट कर रहा था. वहीं, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी.

"मैं अपने घर का सामान लेकर बाजार से लौट रहा था. उसी समय महलपर मोड़ के पास एक स्कूटी से हमारी गाड़ी टच हो गई. जिसके बाद वह गुस्सा होकर गाली गलौज करने लगा. उसके बाद कॉल कर अपने सहयोगियों को बुलाकर सड़कों पर घसीटकर मारपीट करने लगा." - बिलाल, पीड़ित किशोर

पढ़ें-VIDEO: गोली चलते ही दूर खड़ी महिलाएं भागी, कुत्ता भागा, जिसको लगा वह ऐसे कराहकर हुआ बेहोश

ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details