बिहार

bihar

Nalanda Road Accident : नालंदा में मारुती कार और ऑटो में टक्कर, कई यात्री घायल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 9:12 AM IST

नालंदा में मारुती कार और ऑटो में टक्कर (Collision Between Car And Auto In Nalanda) होने से कई लोग जख्मी हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, हादसा तब हुआ जब ऑटो सवार लोग बिहारशरीफ में संत बाबा की पुण्यतिथि तिथि के मौके पर आयोजित अखंड में शिरकत कर घर वापस आ रहे थे.

Nalanda Road Accident
Nalanda Road Accident

नालंदाः बिहार के नालंदा में मारुती कार और यात्री सवार ऑटो में भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में कई लोग जख़्मीहो गए. जिन्हें गश्ती दल की टीम ने उठाकर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव के पास की है.

ये भी पढे़ंःNalanda Road Accident: हाइवा की चपेट में आने से छात्र की मौत, स्कूल जाने के लिए क्रॉस कर रहा था रोड

सड़क दुर्घटना में कई लोग घायलः बताया जाता है कि घटना के बाद मौके पर महिलाओं और बच्चों की चीख पुकार मच गई. लोगों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग बचाने के लिए पहुंचे. इसी दौरान वहां से गुज़र रही गश्ती दल पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में 4 बच्चे, दो पुरूष और अन्य महिलाएं हैं. सभी घायलों को मामूली चोट आई है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर वापस भेज दिया गया है.

अखंड में शामिल होकर लौट रहे थे लोगः घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि मुख्यालय बिहारशरीफ के खारी कुआं स्थित संत बाबा की पुण्यतिथि तिथि के मौके पर अखंड में शामिल होने गए थे. पूरा परिवार चंडी से अखंड में शामिल होने बिहारशरीफ पहुंचा था. उसके बाद वापस अहले सुबह घर की ओर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ.

मामले की जांच में जुटी जांचः वहीं, थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है कि घटना कैसे हुई सभी लोग ठीक हैं. फिलहाल पता चला है कि कार चालक को नींद आने से घटना घटी है. कार चालक की तालाश जारी है.

"सभी लोग ऑटो पर सवार होकर बिहारशरीफ की ओर से आ रहे थे. इसी बीच सामने से आ रही एक मारूति ने टक्कर मार दी. कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं. कार चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है"- कुणाल चंद्र सिंह, थानाध्यक्ष

Last Updated : Oct 4, 2023, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details