ETV Bharat / state

Nalanda Road Accident: हाइवा की चपेट में आने से छात्र की मौत, स्कूल जाने के लिए क्रॉस कर रहा था रोड

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 7:56 PM IST

Nalanda Road Accident
Nalanda Road Accident

नालंदा में हाइवा की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा सरमेरा मार्ग को चरुई गांव के समीप जाम कर दिया. वे मुआवजे और फ्लाईओवर बनाने की मांग कर रहे थे. पढ़ें, विस्तार से.

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में बिहटा-सरमेरा टू-लेन पर हाइवा की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. मृतक की पहचान चरूई पर गांव के सुरेंद्र पासवान के 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. सड़क हादसे में बालक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda Crime: दोस्त ने दोस्त को मारी तीन गोलियां, फिर बाइक पर बैठाकर ले जाने लगा तो खुला राज

कैसे हुआ हादसाः घटना के संबंध में सुरेंद्र पासवान ने बताया कि उनका बेटा घर से पैदल चरूई पर स्थित मिडिल स्कूल जा रहा था. वह दूसरी क्लास में पढ़ाई करता था. सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार हाइवा उसे कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद हाइवा का ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना बालक के घरवालों को दी. मौके पर पहुंचे परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था.

ग्रामीण और पुलिस के बीच हुई झड़पः सड़क हादसे में बच्चे की मौत की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजा, फ्लाई ओवर बनाने की मांग को लेकर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर नूरसराय थाना पुलिस, चंडी थाना पुलिस पहुंची. अक्रोशितों को समझाने-बुझाने के प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

"ग्रामीणों की मांग को वरीय अधिकारी के संज्ञान में दे दिया गया है. फिल्हाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- कुणाल चंद्र, नूरसराय थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.