बिहार

bihar

बिजली ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था टेक्नीशियन, अचानक पावर सप्लाई होने से जिंदा जला

By

Published : Jul 21, 2022, 11:45 AM IST

नालंदा में एक बिजलीकर्मी अजीत कुमार पांडे (Electrician Died In Nalanda) की उस वक्त मौत हो गई, जब वो ट्रांसफार्मर ठीक करने बिजली के पोल पर चढ़े हुए थे. इसी दौरान विभाग द्वारा बिना सूचना के अचानक विद्युत सप्लाई कर दी गई, जिससे कर्मी का पूरा शरीर धू-धूकर जल गया. पढ़ें पूरी खबर....

बिजली विभाग की लापरवाही
बिजली विभाग की लापरवाही

नालंदाःबिहार के नालंदा में रहुई थाना क्षेत्र (Rahui police station) के नट टोला इलाके में बिजली विभाग की घोर लापरवाही(Negligence Of Electricity Department In Nalanda) सामने आई है. जहां बिजली विभाग द्वारा बिना सूचना के विद्युत सप्लाई करने के कारण ट्रांसफार्मर पर चढ़े एक बिजलीकर्मी की जल कर मौत हो गई. हालांकि आसपास के ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर पर आग को देखकर इसकी सूचना पावर हाउस को दी गई, इसके बावजूद पावर हाउस की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. इस दौरान देखते ही देखते बिजलीकर्मी अजीत कुमार पांडे का पूरा शरीर धू-धूकर जल गया.

ये भी पढ़ेंःकटिहार: करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

ट्रांसफार्मर ठीक करने चढ़ा था बिजलीकर्मीः बताया जाता है कि नट टोला में बिजलीकर्मी अजीत कुमार पांडे (Electrician Ajit Kumar Pandey) बिजली ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़े थे. चढ़ने से पूर्व कर्मी द्वारा रहुई पावर हाउस को बिजली शटडाउन करने की सूचना दी गई थी, लेकिन जैसे ही ट्रांसफार्मर के ऊपर आई खराबी को ठीक करने के लिए अजीत कुमार चढ़े, वैसे ही पावर हाउस द्वारा बिना सूचना दिए बिजली बहाल कर दी गई, जिससे ट्रांसफार्मर पर चढ़े बिजलीकर्मी अजीत कुमार विद्युत की चपेट में आ गए और उनका पूरा शरीर धू-धूकर जलने लगा.

बिजलीकर्मी की दर्दनाक मौतः वहीं, ट्रांसफार्मर पर आग को देखकर आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पावर हाउस को दी. इसके बावजूद पावर हाउस की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. जिस कारण बिजलीकर्मी की दर्दनाक मौत ट्रांसफार्मर के ऊपर ही हो गई. हालांकि ग्रामीणों ने किसी भी तरीके से बिजलीकर्मी की जान बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश कामयाब ना हो सकी.

"शट डाउन लेने के बाद बिजलीकर्मी पोल पर चढ़े थे, लाईट कटी हुई थी, हम घर में सोए थे, जब आए तो देखा ये आग में दहक रहा है. जैसे ये पोल पर चढ़ा उधर से लाईट दे दी गई, बिजली देने का मतलब है कि दुशमनी से इसको मारा गया है, ये हत्या है"- श्रवण पांडेय, ग्रामीण

ये भी पढ़ेंः440 वोल्ट करंट से झुलसा बच्चा, बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

ग्रामीणों ने कहा ये हत्या हैः इस घटना के बाद ग्रामीणों में घोर आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजलीकर्मी की मौत नहीं बल्कि इसकी हत्या की गई है. ये घटना लगभग 5:30 बजे सुबह में हुई लेकिन हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई बिजलीकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details