ETV Bharat / state

कटिहार: करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 1:02 PM IST

पोल पर चढ़ने के दौरान विभाग की ओर से बिजली काट दी गई. मृतक के भाई नीरज मंडल ने बताया कि इसी दौरान अचानक किसी ने बिजली विभाग के दफ्तर से बिजली सफ्लाई ऑन कर दी. जिससे युवक की करंट लगने से मौत हो गई.

worker died due to electric shock
करेंट लगने से बिजली कर्मी की मौत

कटिहार: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक युवक की जान चली गई. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर इलाके का है. जहां करंट लगने से युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अग्रसेन भवन के पास बिजली की लाइन खराब हो गयी थी. जिसके बाद विभाग ने राजेश मंडल को बिजली ठीक करने के लिए भेजा.

करंट लगने से मौत
पोल पर चढ़ने के दौरान विभाग की ओर से बिजली काट दी गई. मृतक के भाई नीरज मंडल ने बताया कि इसी दौरान अचानक किसी ने बिजली विभाग के दफ्तर से बिजली सफ्लाई ऑन कर दी. जिससे युवक की मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:परीक्षा में धांधली के खिलाफ दारोगा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

मुआवजे की मांग
घटना के बाद परिजन शव को लेकर बिजली विभाग के दफ्तर पहुंच गए और वहां जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने सड़कों पर टायर में आग लगा पॉवर हाउस रोड जाम कर दिया. साथ ही परिजन मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:कटिहार में बिजली ठीक करने चढ़े युवक की करेंट लगने से मौत ।


.......कटिहार में बिजली विभाग की लापरवाही ने फिर एक गरीब की जान ले ली....। पीड़ित परिजन शव के साथ विद्युत विभाग के दफ्तर में कर रहे हैं प्रदर्शन , मुआवजे की माँग....। मौके पर पहुँची पुलिस , दफ्तर छोड़ भागे बिजली विभाग के बाबू .....।

बाइट 1....नीरज मंडल मृतक का भाई / कटिहार
2....भोला महतो स्थानीय / कटिहार


Body:परिजन शव के साथ बिजली ऑफिस में कर रहे हैं हंगामा



दरअसल , पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर इलाके का हैं जहाँ बिजली विभाग की लापरवाही ने एक गरीब की जान ले ली । बताया जाता हैं कि स्थानीय अग्रसेन भवन के समीप बिजली की लाइनें खराब हो गयी थी जिसके बाद विभाग के बाबुओं के आदेश पर मृतक राजेश मंडल वहाँ पहुँच बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ गया । पोल पर चढ़ने के दौरान विभाग की ओर से बिजली काट दी गयी । मृतक के भाई नीरज मंडल की मानें तो इसी दौरान अचानक किसी ने बिजली विभाग के दफ्तर से बिजली सफ्लाई ऑन कर दी जिससे युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी......। मौत के बाद हंगामा पसर गया और लोगों ने स्थानीय एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और शव को एम्बुलेंस पर लाद बिजली विभाग के दफ्तर पहुँच गये और जमकर प्रदर्शन किया । लोगों ने सड़कों पर टायर में आग लगा पॉवर हाउस रोड जाम कर दिया और पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की माँग करने लगे.....। स्थानीय भोला महतो ने बताया अब शव लेकर हमलोग उचित न्याय के साथ मुआवजे की माँग कर रहे हैं.....।


Conclusion:मौके पर पहुँची पुलिस , बिजली विभाग के बाबु दफ्तर छोड़ फरार ।


फिलहाल मौके पर स्थानीय नगर थाना पुलिस पहुँच गयी हैं । दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारी दफ्तर छोड़ फरार हो गये हैं ......।
Last Updated : Feb 5, 2020, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.