ETV Bharat / state

440 वोल्ट करंट से झुलसा बच्चा, बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 10:57 AM IST

मलाही गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण बच्चों को करंट लग गया. सड़क पर खेल रहे बच्चों के ऊपर बिजली का तार गिर गया. जिसके चलते एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया.

करंट से झुलसा बच्चा

नालंदा: बाढ़ थाना क्षेत्र के पछियारी मलाही गांव में सड़क किनारे खेल रहे दो बच्चों को करेंट लग गया है. जिसके चलते एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया है. उसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

child seriously injured
बच्चा गंभीर रुप से घायल

440 वोल्ट के करंट से झुलसा बच्चा
बताया जा रहा है कि बच्चे सड़क किनारे खेल रहे थे. तभी अचानक से 440 वोल्ट का तार दो बच्चों के ऊपर गिर गया. जिसके चलते एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया है. बल्कि दूसरे की हालत ठीक बताई जा रही है. दोनों बच्चों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

करंट लगने के कारण झुलसा बच्चा

बिजली विभाग पर लगाया आरोप
बच्चों के परिजनों का कहना है कि सड़क के किनारे कई जगह बिजली के तार गिरे हुए रहते है. जिसके चलते बच्चों को करंट लग गया. बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है. लेकिन बिजली विभाग वाले कहने के बाद भी तार को ठीक नही करते है.

Intro:बाढ़:सड़क के किनारे खेल रहे बच्चे पर गिरा 440 तार, बच्चा झुलसा, गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर


Body:बाढ़ थाना क्षेत्र के पछियारी मलाही गांव में खेल रहे बच्चे पर बिजली की तार गिर जाने पर बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। उसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वह बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है बच्चा सड़क के किनारे खेल रहा था इसी दौरान 440 तार गिर जाने से बच्चे गंभीर रूप से झुलस गया वही बच्चे के परिजन ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।बिजली विभाग की लापरवाही से ही सड़क के किनारे खेल रहे बच्चे झुलस गए।


बच्चे के परिजन मिथिलेश कुमार ने बताया कि सड़क के किनारे कई जगह तार गिरे हुए रहते हैं।परंतु बिजली विभाग को कहने पर भी नहीं सुनते हैं।ऐसी कई बार घटना हो चुकी है।आए दिन ऐसी घटना देखी जाती है। बिजली की घोर लापरवाही के कारण करंट लगने से बच्चे झुलस गए।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.