बिहार

bihar

बिहार MLC चुनाव: नालंदा में नामांकन करने पहुंचे NDA, RJD और LJP(R) उम्मीदवार, किया अपनी-अपनी जीत का दावा

By

Published : Mar 14, 2022, 4:45 PM IST

बिहार एमएलसी चुनाव की सरगर्मियां तेज है. प्रत्याशियों ने अपना नामांकन शुरू कर दिया है. सोमवार को नालंदा में एनडीए, राजद और एलजेपीआर के प्रत्याशी अपना नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही. पढ़िये पूरी खबर..

प्रत्याशियों ने किया अपना नामांकन
बिहार एमएलसी चुनाव

नालंदा:बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Elections) को लेकर सभी पार्टियां तेजी से तैयारियों में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में सोमवार को नालंदा जिले से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार रीना यादव, एलजेपीआर से नरेश प्रसाद सिंह और आरजेडी से वीरेन यादव नामांकन के लिए पहुंचे.

ये भी पढ़ें-MLC चुनाव में कांग्रेस को उम्मीदवारों की कमी, बोले प्रदेश अध्यक्ष- '24 सीटों पर लड़ना बहुत जरूरी नहीं'

नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी:अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रीना यादव, नरेश प्रसाद सिंह और राजद के वीरेन यादव नामांकन के लिए समाहरणालय पहुंचे. इस दौरान समाहरणालय परिसर में काफी गहमागहमी देखने को मिली. इस दौरान प्रत्याशियों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि की जो समस्याएं हैं, उसका निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता है.

विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता: नामांकन करने आये प्रत्याशियों ने बताया कि जिले में विकास के लिए जो सरकार की योजनाएं चल रही है, उसे समय पूर्वक धरातल पर उतरना पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटना और लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखना मुख्य उद्देश्य होगा. इससे पूर्व प्रत्याशियों ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election : 24 सीटों के लिए NDA और RJD में जबरदस्त जंग, जीत के साथ विधान परिषद में ताकत बढ़ाना चाहते हैं दोनों

ये भी पढ़ें-बिहार MLC चुनाव : फिर 'एकला चलो' की राह पर चिराग, सिर्फ खेल बिगाड़ना मकसद या फिर भविष्य की राजनीति

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details